May 19, 2024 : 6:06 AM
Breaking News
Other

UPSSSC पीईटी परीक्षा में पकड़ा गया बिहार का फर्जी पेपर साल्वर

UPSSSC PET Exam 2021: जनपद में मंगलवार को आयोजित पीईटी परीक्षा -2021 की पहली पाली में बिहार का फर्जी पेपर साल्वर  क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज में पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध कोतवाली नगर में एफ आई आर दर्ज करवाई गई। फर्जी साल्वर को केन्द्र संचालक दल ने आधार कार्ड चेकिंग के दौरान नाम परिवर्तित होने पर पकड़ा।

मंगलवार को पीईटी परीक्षा की प्रथम पाली में क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज में मैनपुरी जनपद से आए परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा के दौरान कक्ष में पेपर देते हुए संचालक दल ने बिहार के जनपद जमुई थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव पाठक चौक निवासी गोपाल पुत्र रामचंद्र को पकड़ा है। यह मैनपुरी जनपद के अभ्यर्थी जनवेद सिंह पुत्र दया किशन के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। केंद्र में फर्जी पेपर सॉल्वड के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में केंद्र के प्रधानाचार्य विनय कुमार प्रसाद, पर्यवेक्षक राजकुमार परमार ,सेक्टर मजिस्ट्रेट  विवेक राजपूत कमरे में पहुंच गए जिन्होंने फर्जी पेपर सॉल्वड को मौके पर पहुंचे सीओ राजकुमार सिंह के हवाले कर दिया। जिन्होंने कोतवाली नगर थाने में उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई। इसके अलावा जनपद के 28 केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई।

Related posts

Bengal man with dog’s photo on voter ID receives corrected card

Admin

ओडिशा रेल दुर्घटना: एक शव, दो दावेदार, मृतकों की पहचान की तकलीफ़देह कोशिश

News Blast

इंदौर गौरव दिवस : गायिका श्रेया घोषाल और गीतकार मनोज मुंतशिर 31 मई को इंदौर में देंगे प्रस्तुति

News Blast

टिप्पणी दें