स्टार्टअप और आइटी पर होगी संगोष्ठी – अगले दिन 28 मई को कला और साहित्य से संबंधित कार्यक्रम रखे जाएंगे। पांचवें दिन व्यापार, व्यवसाय और औद्योगिक सशक्तीकरण के कार्यक्रम होंगे। व्यापार और उद्योग से जुड़े संगठन अलग-अलग बाजारों में परिचर्चा और सेमिनार करेंगे। छठे दिन 30 मई को स्टार्टअप और आइटी पर संगोष्ठी की जाएगी। इस दौरान महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और स्टार्टअप के सफल उद्यमियों के बीच चर्चा रखी जाएगी। रंगकर्मी सुनील मतकर और सतीश मुंगरे ने बताया कि 30 मई की शाम को रवींद्र नाट्यगृह में श्री मानव उत्थान समिति, सार्थक नाट्य मंडल और अहिल्या नाट्य मंडल द्वारा देवी अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा। इसमें अहिल्याबाई के बचपन से लेकर युवावस्था और बाद में उनके शासनकाल की गाथाएं मंचित की जाएंगी। इस नाट्य प्रस्तुति में 110 कलाकार हिस्सा लेंगे।
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खबरें खेल टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य