राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार काे राजधानी में प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए हैं। इसके तहत शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक तक स्टेट हेंगर से लालघाटी, वीअाइपी, राजभवन मार्ग पर यातायात का काफी दबाव रहेगा। यदि शाम काे अापका फ्लाइट से जाना है ताे वैकल्पिक मार्ग से एयरपाेर्ट जाने के लिए घर से एक घंटे पहले निकलें। इसके लिए पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग का इंतजाम किया है। शुक्रवार शाम काे ट्रैफिक व्यवस्था इस तरह रहेगी।
शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही अा सकेंगी।
–राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हें हलालपुर बस स्टैंड जाना है वे उपरोक्त समय (शाम छह से साढ़े सात बजे तक) में मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।
राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से आने वाली यात्री बसें जिन्हें नादरा बस स्टैंड की ओर जाना है वे उपरोक्त समय (शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक) में मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा , करौंद, बेस्टप्राइज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी।
–नादरा बस स्टैंड से राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर-उज्जैन की ओर जाने वाली बसें उपरोक्त समय (शाम छह से साढ़े सात बजे तक) में नादरा बस स्टैंड से जेपी नगर तिराहा, बेस्ट प्राईज तिराहा, कराेंद चौराहा, गांधीनगर तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगी ।
–शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक लालघाटी चौराहे से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे की ओर एवं गांधी नगर तिराहे, नरसिंगढ़ तिराहे से लालघाटी की ओर सभी प्रकार के मध्यम एवं बड़े मालवाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त वाहन भी शामिल हैं, प्रतिबंधित रहेंगे।
– शाम छह बजे से साढ़े सात बजे तक पालिटेक्निक चौराहे से रेतघाट की ओर बीसीएलएल एवं फीडर बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जवाहर चौक रंगमहल चौराहे से पालिटेक्निक की ओर जाने वाली बीसीएलएल एवं फीडर बसों का मार्ग बाणगंगा चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, पुराना मछली घर तिराहा, खटलापुरा मंदिर रोड होकर लिली चौराहे से अपने गन्तव्य की ओर आ-जा सकेंगी।
– शाम छह बजे से साढ़े सात बजे के मध्य राजाभोज विमानतल की ओर जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त समय को ध्यान में रखते हुए विमानतल की ओर आवागमन करें। आवश्कतानुसार बैरागढ़-खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुरा चौराहा होकर राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने का कष्ट करें।
–शाम साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे के बीच लालघाटी चौराहे से रेतघाट, पालिटेक्निक की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। उक्त समय में लालघाटी से रायल मार्केट तिराहा, इमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया होते हुए नये भोपाल की ओर आवागमन कर सकेंगे। इसी तरह से रेतघाट से लालघाटी की ओर सामान्य यातायात उक्त समयावधि में प्रतिबंधित रहेगा।
– सामान्य यातायात रेतघाट से सदर मंजिल, रायल मार्केट होकर लालघाटी की ओर जारी रहेगा ।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।