May 17, 2024 : 5:09 PM
Breaking News
MP UP ,CG

हाईकमान तक पहुंचा BJP का ऑडियो कांड:विधानसभा प्रभारी डॉ. विशेष गुप्ता बोले- पार्टी ने मांगी है रिपोर्ट, ऑडियो कांड पर पूरी हकीकत नेतृत्व को बताऊंगा

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Moradabad
  • Assembly In charge Dr. Vishesh Gupta Said – The Party Has Sought Report, Said – I Will Tell The Entire Reality On The Audio Scandal To The Leadership

मुरादाबाद5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
BJP के ऑडियो कांड की गूंज पार्टी नेतृत्व तक पहुंच गई है। पार्टी ने बिलारी विधानसभा सीट के प्रभारी से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है। - Dainik Bhaskar

BJP के ऑडियो कांड की गूंज पार्टी नेतृत्व तक पहुंच गई है। पार्टी ने बिलारी विधानसभा सीट के प्रभारी से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है।

BJP में टिकट दिलाने की एवज में रकम की डिमांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ऑडियो मीडिया में आने के बाद पार्टी नेतृत्व ने बिलारी विधानसभा सीट के प्रभारी से रिपोर्ट तलब कर ली है। बिलारी विधानसभा सीट के प्रभारी और उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।

डॉ. विशेष गुप्ता ने बताया कि पार्टी ने उनसे ऑडियो प्रकरण पर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में पूरी वस्तुस्थिति से पार्टी को अवगत कराएंगे। इसके लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने माना कि इस तरह के ऑडियो से पार्टी की छवि खराब होती है।

ब्लॉक प्रमुखी का टिकट दिलाने को मांगे थे 5 लाख

ऑडियो में जिला मंत्री अभिषेक सिंह उर्फ नीशू और बिलारी की ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी के पति राजपाल सिंह की आवाज बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो में बकायदा टिकट दिलाने के लिए मौल तौल होते सुना जा रहा है। 5 लाख रुपये से शुरू हुई बात 3 लाख रुपये में डन होती है।

ऑडियो से BJP की हो रही किरकिरी

टिकट की सौदेबाजी का ऑडियो सामने आने के बाद से BJP की किरकिरी हो रही है। पंचायत चुनावों में खुद को पाक साफ दिखा रही भाजपा को इस ऑडियो से झटका लगा है। चर्चा इस बात को लेकर भी है कि दो लोगों के बीच हुई बातचीत का यह ऑडियो पब्लिक डोमेन में कैसे आया। इसके पीछे भी कोई सियासी चाल बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

rss meeting second day in chitrakoot agenda is ayodhya and champat rai meet with rambhadracharya | आज के एजेंडे में अयोध्या; चंपत राय, जगद्गुरू रामभद्राचार्य की शरण में पहुंचे, भाजपा-संघ के सेतु राम माधव भी बैठक में होंगे शामिल

Admin

किसानों की सहमति से होगा फसल बीमा, खाते से नहीं कटेगी राशि

News Blast

बदला मौसम का मिजाज, रीवा-शहडोल, जबलपुर समेत इन जिलों में बारिश की संभावना

News Blast

टिप्पणी दें