May 17, 2024 : 8:19 AM
Breaking News
MP UP ,CG

rss meeting second day in chitrakoot agenda is ayodhya and champat rai meet with rambhadracharya | आज के एजेंडे में अयोध्या; चंपत राय, जगद्गुरू रामभद्राचार्य की शरण में पहुंचे, भाजपा-संघ के सेतु राम माधव भी बैठक में होंगे शामिल

[ad_1]

चित्रकूट17 मिनट पहले

कॉपी लिंक

चित्रकूट में आरएसएस की बैठक का आज दूसरा दिन है। बैठक के आज के एजेंडे में अयोध्या प्रमुख है जबकि आज प्रांतीय प्रचारकों के साथ भी बैठक की जायेगी। वहीं श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय समिति के सदस्य राम माधव भी बैठक में शामिल होने के लिए चित्रकूट पहुंच चुके हैं।

जगद्गुरू रामभद्राचार्य की शरण में पहुंचे चंपत राय

संघ की बैठक में पहुंचने से पहले विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पदम विभूषण जगद्गुरू रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे तुलसी पीठ चित्रकूट पहुंचे। जहां राममंदिर के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। यही नहीं चंपत राय ने जगद्गुरु को अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया। इससे पहले अयोध्या में जमीन खरीद मामले में उनकी संघ प्रमुख से मुलाकात हो चुकी है। बताया जा रहा है कि आज की बैठक में अयोध्या में राममंदिर को लेकर भी चर्चा होनी है।

चंपत राय पदम विभूषण जगद्गुरू रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे तुलसी पीठ चित्रकूट पहुंचे।

चंपत राय पदम विभूषण जगद्गुरू रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे तुलसी पीठ चित्रकूट पहुंचे।

भाजपा-संघ के सेतु राम माधव भी पहुंचे चित्रकूट

स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय समिति के सदस्य राम माधव भी बैठक में शामिल होने के लिए चित्रकूट पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि बैठक में उन पांच राज्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा होगी जहां आगामी चुनाव होने हैं।

राम माधव भाजपा-संघ के बीच सेतु के रूप में जाने जाते हैं।

राम माधव भाजपा-संघ के बीच सेतु के रूप में जाने जाते हैं।

प्रांतीय प्रचारकों संग बैठक करेंगे मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत आज प्रांतीय प्रचारकों संग बैठक करेंगे। प्रांतीय प्रचारकों की संख्या 40 से 45 है। इनमे उन पांच राज्यों के प्रचारक भी शामिल हैं जहां चुनाव होना है। साथ ही प्रांतीय प्रचारकों की बैठक में यह भी एजेंडा रहेगा कि गांव तक संघ कैसे पहुंचे? गांव तक पहुंच बनाने के लिए संघ कोरोना वायरस से बचाव के तरीके गांव वालों को बतायेंगे। इसके लिए संघ के लोग गांव-गांव का दौरा करेंगे। साथ ही लोगों को बताएँगे कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। इससे जीता जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

UP में ब्राह्मण क्यों हैं जरूरी?:मायावती ने 14 साल बाद क्यों खेला ब्राह्मण कार्ड? BJP, सपा और कांग्रेस ने भी बनाई प्लानिंग; 10 पॉइंट में समझें हर पार्टी की रणनीति

News Blast

CM हाउस पहुंची फर्जी नोटशीट में खुलासा:भोपाल सांसद प्रज्ञा के लेटर हेड और साइन स्कैन किए; सिर्फ तबादले की सिफारिश का मैटर बदला; CM को लिखी आदेशात्मक भाषा ने खोला राज

News Blast

लॉकडाउन के बाद नर्मदा ज्यादा मैली: फरवरी में नर्मदा जल की गुणवत्ता बी-कैटेगरी की थी, मई-जून में सुधरकर ए हुई, अब सी है यानी ज्यादा प्रदूषित

Admin

टिप्पणी दें