May 19, 2024 : 12:48 PM
Breaking News
बिज़नेस

काम की खबर:सरकार ने जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के लिए GPF पर ब्याज दर की घोषणा की, मिलेगा रहेगा 7.1% ब्याज

  • Hindi News
  • Business
  • Government Announces GPF Interest Rate For July September 2021 Quarter, Will Get 7.1% Interest

नई दिल्ली16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सरकार ने जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) समेत अन्य फंड्स की ब्याज दरों की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक इस तिमाही में भी पिछली तिमाही की तरह 7.1% की दर से ब्याज मिलता रहेगा। वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार- यह ब्याज दर केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे और सुरक्षाबलों के प्रोविडेंट फंड्स के अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर भी लागू होगी। नई ब्याज दर 1 जुलाई 2021 से प्रभावी मानी जाएंगी। GPF पर मिलने वाले ब्याज दर की समीक्षा हर 3 महीने में की जाती है।

इन स्कीम्स पर मिलेगा ये ब्याज

  • द जनरल प्रोविडेंट फंड (केंद्रीय सेवा)
  • द कांट्रिब्यूटरी प्रोविडेंट फंड (भारत)
  • द ऑल इंडिया सर्विस प्रोविडेंट फंड
  • द स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड
  • द जनरल प्रोविडेंट फंड (रक्षा सेवा)
  • द इंडियन ऑर्डनेंस डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड
  • द इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज वर्कमेन्स प्रोविडेंट फंड
  • द इंडियन नेवल डाकयॉर्ड वर्कमेन्स प्रोविडेंट फंड
  • द डिफेंस सर्विस ऑफिसर्स प्रोविडेंट फंड
  • द आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल प्रोविडेंट फंड

एक तरह का प्रॉविडेंट फंड है GPF
यह एक तरह का प्रोविडेंट फंड अकाउंट ही है लेकिन यह हर तरह के एंप्लाइज के लिए नहीं होता है। जीपीएफ का फायदा केवल सरकारी कर्मचारियों को ही मिलता है और वह भी रिटायरमेंट के वक्त। ये एक तरह की रिटायरमेंट प्‍लानिंग होती है, क्‍योंकि, इसकी रकम कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद मिलती है। सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी का 15% तक जीपीएफ खाते में योगदान कर सकते है।

ऐसे करता है काम?
जीपीएफ अकाउंट में सरकारी कर्मचारी को इंस्टॉलमेंट में एक निश्चित वक्त तक योगदान देना होता है। अकाउंट होल्डर जीपीएफ खोलते वक्त नॉमिनी भी बना सकता है। अकाउंट होल्डर को रिटायरमेंट के बाद इसमें जमा पैसों का भुगतान किया जाता है, वहीं अगर अकाउंट होल्डर को कुछ हो जाए तो नॉमिनी को भुगतान किया जाता है।

इस पर ले सकते हैं लोन
जीपीएफ से लोन लेने की भी सुविधा है और खास बात यह है कि लोन ब्याज मुक्त होता है। कोई कर्मचारी अपने पूरे करियर में कितनी ही बार GPF से लोन ले सकता है यानी इसकी कोई निश्चित संख्या नहीं है।

PF और PPF से है अलग
प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट किसी भी इंप्लॉई का हो सकता है। फिर वह सरकारी नौकरी में हो या प्राइवेट। इसे इंप्लॉयर द्वारा खोला जाता है और इंप्लॉई व इंप्लॉयर दोनों की ओर से 12-12 फीसदी का योगदान दिया जाता है। इंप्लॉयर के 12 फीसदी में से 8.33 फीसदी इंप्लॉई की पेंशन में जाता है। इंप्लॉई अपने पीएफ फंड को जरूरत पड़ने पर निकाल सकता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकांउट को कोई भी नागरिक खुद से खुलवा सकता है। इसके लिए उसका इंप्लॉई होना जरूरी नहीं है। यह सेविंग्स कम टैक्स सेविंग्स अकाउंट होता है। इसका फायदा यह है कि इसमें होने वाला डिपॉजिट टैक्स फ्री रहता है, उस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसे पर भी टैक्स नहीं लगता है। पीपीएफ का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। इसमें सालाना 500 रुपए के न्यूनतम निवेश से लेकर 1.5 लाख रुपए तक का अधिकतम निवेश किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कैसे हो गयी अचानक दीप सिद्धू मौत?

News Blast

MP CoronaVirus News: मध्य प्रदेश में कोरोना के 159 मरीज मिले, सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार

News Blast

BSNL ने लॉन्च किया 49 रुपए का नया स्पेशल टैरिफ वाउचर, इसमें मिलेंगी कॉलिंग और डाटा सहित अन्य सुविधाएं

News Blast

टिप्पणी दें