प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगा है। बीते लगातार दो दिन से प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 150 से ऊपर बनी हुई है, वहीं सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 900 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 159 नए मरीज मिले हैं। कुल 7643 सैंपल की जांच में इतने मरीज सामने आए हैं। इस तरह संक्रमण दर 2.08 फीसदी रही। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 928 हो गई है। इसके पहले मंगलवार को 7298 सैंपलों की जांच में 171 मरीज मिले थे। वहीं सोमवार को 5157 सैंपलों की जांच में 116 मरीज मिले थे।बुधवार को प्रदेश में 130 मरीज कोरोना से उबरने में कामयाब रहे। विशेषज्ञों का कहना है की कोरोना टीकाकरण का असर कम होने की वजह से मरीज बढ़ रहे हैं। इसी कारण पूरे देश में 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को सरकारी अस्पतालों में निशुल्क सतर्कता डोज 15 जुलाई से लगाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि यह अच्छी बात है कि जो मरीज मिल रहे हैं, वह ज्यादा गंभीर नहीं हो रहे हैं। कुल सक्रिय मरीजों में से करीब 2 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करा रहे हैं।