May 5, 2024 : 5:12 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

92 साल के शख्स ने 80 साल से बाल नहीं कटाए, 5 मीटर लम्बे बालों में न कंघा करते हैं न धोते हैं; कहा- इनसे छेड़छाड़ करना ठीक नहीं

  • Hindi News
  • Happylife
  • 92 Years old Vietnamese Man Nguyen Van Chien With 5 metres Long Hair Goes 80 Years Without A Trim Believes Lifelong Grow out Is A Divine Calling

4 घंटे पहले

  • नगुएन का मानना है, इंसान जिस भी चीज के साथ पैदा हुआ है उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए
  • वह कहते हैं, मैं बालों को सुलझाकर लपेट लेता, और इस एक कपड़ा बांध लेता हूं

वियतनाम के रहने वाले 92 साल के नगुएन ने पिछले 80 सालों से अपने बाल नहीं कटाए हैं। इनके बालों की लम्बाई 5 मीटर है। नगुएन का मानना है इंसान जिस भी चीज के साथ पैदा हुआ है उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। वह कहते हैं, अगर मैं अपने बालों को कटाउंगा तो मैं मर जाउंगा। मैं किसी भी तरह के बदलाव की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। मैं बालों में कंघा तक नहीं करता हूं। न ही इन्हें धोता हूं, सिर्फ इसे सुलझाकर ऊपर से एक कपड़ा बांध लेता हूं

बालों को ईश्वर की कृपा मानते हैं
नगुएन वेन चेइन वियतनाम की हो-ची मिन शहर से 80 किलोमीटर दूर एक गांव में रहते हैं। वह कहते हैं, मैं बालों की देखभाल करता हूं, इन्हें सुलझाता हूं ताकि ये अच्छा दिखें। बालों का बढ़ना ईश्वर की कृपा है। इसलिए मैं इसे नहीं काटता। इसे नारंगी पगड़ी से ढकता हूं।

स्कूल में बाल काटने पर भाग गए थे
वह कहते हैं, जब मैं तीसरी कक्षा में था तो स्कूल में इसे कटाने को कहा गया था लेकिन मैं वहां से भाग गया था। तभी तय किया कि बालों को न तो कभी कटाउंगा, न कंघा करूंगा और न ही इसे धोउंगा।

मैं कभी इन्हें प्यार से कंघा से सुलझाता था
नगुएन कहते हैं कि मुझे अच्छी तरह याद है, एक समय मेरे बाल काले और मजबूत थे। मैं कंघा करता था। इन्हें प्यार से सुलझाता था। लेकिन जब मुझे अहसास हुआ कि ईश्वर चाहते हैं कि इनके साथ छेड़छाड़ न हो तो कंघा करना तक छोड़ दिया।

बालों को सुलझाने में बेटा मदद करता है
बालों को सुलझाने में नगुएन का पांचवा बेटा नगुएन वेन लुओम इनकी मदद करता है। उनका भी मानना है कि बालों को काटने पर इंसान के साथ बुरा हो सकता है। लुओम कहते हैं, यह सभी बातें साधारण हैं और पवित्र भी।

उम्र के इस पड़ाव पर रोजाना खाना भी बनाते हैं

नगुएन वियतनाम के टिएन गियांग प्रांत में रहते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर वह रोजाना खाना भी बनाते हैं। रोजाना ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

0

Related posts

आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र 22 से 29 जून तक, अधार्मिक कामों और विचारों से बचें, घर में क्लेश न करें और फलाहार करें

News Blast

स्‍वर्ण आभूषण लेने के बहाने फ्लैट पर बुलाया और 15 लाख रुपये के जेवरात लेकर हो गए रफूचक्कर

News Blast

भगवान जगन्नाथ का क्वारैंटाइन पीरियड खत्म हुआ, आज दर्शन दिए, आरती पूजन भी शुरू हुआ, रथयात्रा के लिए गर्भगृह से निकलेंगे बाहर

News Blast

टिप्पणी दें