May 2, 2024 : 10:58 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

भगवान जगन्नाथ का क्वारैंटाइन पीरियड खत्म हुआ, आज दर्शन दिए, आरती पूजन भी शुरू हुआ, रथयात्रा के लिए गर्भगृह से निकलेंगे बाहर

  • 23 जून को रथयात्रा होगी कि नहीं ये फैसला आज सुप्रीम कोर्ट में होगा

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 01:17 PM IST

पुरी. भगवान जगन्नाथ का 15 दिन का क्वारैंटाइन खत्म हो गया है। 5 जून को पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद भगवान को बीमारी के कारण 15 दिन एकांत में रखा जाता है। इस दौरान सिर्फ कुछ चुनिंदा पुजारी और वैद्य ही भगवान के पास रहते हैं। इन 15 दिनों में उन्हें औषधियां और हल्का भोजन दिया जाता है। 21 जून की शाम को ग्रहण के बाद जगन्नाथ का क्वारैंटाइन पीरियड समाप्त हुआ। सोमवार से फिर परंपरा अनुसार उनका पूजन और दर्शन शुरू किए गए हैं। 

अगर सुप्रीम कोर्ट से रथयात्रा की अनुमति मिलती है तो 23 जून को भगवान गर्भ गृह से बाहर निकलेंगे। अनुमति नहीं मिलने की दशा में रथयात्रा से जुड़ी सारी परंपराएं मंदिर परिसर में निभाई जा सकती हैं। पुरी रथयात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस दौरान मंदिर में भी हलचल तेज है। मंदिर में रथयात्रा की तैयारियां पहले की तरह ही चल रही हैं। रथ बनकर तैयार हैं। 

Related posts

पांच साल से बड़े बच्चों पर खतरा कम, लेकिन ये संक्रमण के वाहक हो सकते हैं

News Blast

असम के एक गांव में गौरेया बचाने की पहल, कार्डबोर्ड से बनाए घोसले तो गुनगुनाने लगीं गौरेया

News Blast

कोरोना कहां अधिक फैला मोबाइल फोन से पता लगाया गया, मना करने के बाद भी आप कब बाहर निकले और मामले बढ़े; ये भी ट्रैक किया गया

News Blast

टिप्पणी दें