May 18, 2024 : 5:10 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

छुट्‌टी मांग रहे फौजी की संदिग्ध मौत, जान का खतरा बता रहे वीडियो ने विवाद खड़ा किया

गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मरने से पहले वह छुट्‌टी मांग रहा था, लेकिन इससे पहले ही भेदभरे हालात में उसकी जान चली गई। साथी फौजियों के द्वारा नींद की झपकी में गाड़ी से गिर जाने से मौत की बात की जा रही है, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने संदेह खड़ा कर दिया है। वीडियो में फौजी को उसे मार दिए जाने के प्लान के बारे में बात करते देखा जा सकता है। फिलहाल सेना के उच्च अधिकारियों की तरफ से इस मसले की गहनता से जांच की बात की जा रही है।

बीएसएफ के जवान के पार्थिव शरीर को भिजवाते साथी जवान।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला पूर्ण सिंह बीएसएफ में 89 बटालियन स्वीपर की पोस्ट पर सेवारत था। इन दिनों वह बटालियन के भारत-पाक सीमा पर स्थित शिकार माछियां हेडक्वार्टर में तैनात था। घर में पूर्ण सिंह की पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा है। वे सभी अलीगढ़ में रहते हैं। मंगलवार को उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
बटालियन के जवानों ने बताया कि पूर्ण सिंह के माता-पिता के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की थी। इसके चलते वह तनाव में था। मार्च माह में एक महीने की छुट्टी काटकर लौटा पूर्ण सिंह परिवार के झगड़े के कारण दोबारा छुट्टी मांग रहा था। इसी बीच मंगलवार को जब गाड़ी में बटालियन के हेडक्वार्टर आ रहा था तो नींद की झपकी आने की वजह से वह गाड़ी से नीचे गिर गया। सिर पर गहरी चोट आने से उसकी मौत हो गई।
थाना कोटली सूरत मल्ली के प्रभारी अवतार सिंह कंग के मुताबिक इस मामले में बीएसएफ जवानों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पूर्ण सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में जवान पूर्ण सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है। जवान कहता नजर आ रहा है, 'मैं बीएसएफ की 89 बटालियन का जवान बोल रहा हूं। मुझे मां-बाप से मिलने की बहुत इच्छा हो रही है। मुझे मारने का पूरा प्लान बना लिया गया है।'
इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि डीआईजी राजेश शर्मा का कहना है कि पूर्ण सिंह के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की पुलिस से जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा उसके माता-पिता के साथ झगड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसी व एसएसपी को लिख दिया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

गुरदासपुर में शिकार माछियां में तैनात बीएसएफ के जवान पूर्ण सिंह की वायरल हुए वीडियो से ली गई फोटो।

Related posts

छठी की छात्रा से दोस्ती करने के बहाने युवक ने किया दुष्कर्म

News Blast

घर में बैठे बच्चे हो रहे थे बोर, साथियों के साथ पैदल पहुंच गए कृत्रिम झील, नहाने उतरे, डूबने से 2 की मौत

News Blast

इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच दिल का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री, स्टैंडिंग कमेटी के पांच में से तीन नेताओं ने कहा- कुर्सी छोड़ें ओली

News Blast

टिप्पणी दें