May 11, 2024 : 12:02 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

तड़पती प्रसूता के घरवाले गिड़गिड़ाते रहे, पर डॉक्टरों ने भर्ती नहीं किया; अस्पताल के सामने सड़क पर ही बच्चे का जन्म

  • महिला को दो सरकारी अस्पतालों में भर्ती करने से मना किया गया, बाद में सास ने डिलीवरी कराई
  • सलून वाले ने आड़ के लिए चादर दी, अस्पताल के आयुर्वेदिक नर्सिग स्टाफ ने सड़क पर ही नाल काटी

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 12:01 PM IST

बांसवाड़ा. ‘‘साहब मेरी पत्नी को बच्चा होने वाला है। वह बहुत तकलीफ में है। इसे भर्ती कर लीजिए।’’ यह गुहार थी कांतु के पति मानसिंह की, लेकिन इससे गांव के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में मौजूद स्टाफ का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने जांच किए बिना ही प्रसूता को जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा। उसे नजदीक के एक और सरकारी अस्पताल में भी भर्ती नहीं किया गया। आखिरकार महिला ने डेढ़ घंटे तड़पने के बाद अस्पताल के सामने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया। मामला राजस्थान में बांसवाड़ा जिले का है।

एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई गई
कांतु को सोमवार रात करणघाटी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया तो उसे एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई गई। आखिरकार परिवार उसे प्राइवेट वाहन से ही लेकर बांसवाड़ा निकला। रास्ते में उसका दर्द बढ़ गया, तब वे उसे मोहकमपुरा अस्पताल ले गए। यहां भी डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया और फौरन बांसवाड़ा जाने के लिए कहा। 

डेढ़ घंटे अस्पताल के सामने ही तड़पती रही प्रसूता
कांतु का दर्द इतना बढ़ गया था कि आगे का सफर करना भी मुश्किल लग रहा था। पति और सास ने इस उम्मीद में अस्पताल के सामने ही रुकने का इंतजार किया कि कोई खतरा हुआ तो शायद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया जाएगा। महिला डेढ़ घंटे तक दर्द से चीखती रही, लेकिन डॉक्टरों और वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ का दिल नहीं पसीजा। 

सलून वाले ने चादर दी, जिसकी आड़ में डिलीवरी कराई गई
तमाम मिन्नतों का अस्पताल स्टाफ पर कोई असर नहीं हुआ तो सास ने ही डिलीवरी कराने का फैसला किया। एक सलून वाले ने मानसिंह को चादर दे दी, जिसकी आड़ में डिलीवरी कराई गई। प्रसव के आधे घंटे बाद स्वास्थ्य केंद्र के मेल नर्स खानचंद ने सड़क पर ही बच्चे की नाल काटी और कुलगढ़ जाने की सलाह देकर चले गए। परिवार ने अपने गांव लौटने का फैसला किया। वे रास्ते में थे, तभी उन्हें कुछ पुलिसवाले मिले। उन्होंने प्रसूता की हालत देखकर उसे कुशलगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। 

बांसवाड़ा, चादर की आड़ लेकर गर्भवती महिला की सास ने इस तरह डिलीवरी कराई।

सीएमएचओ ने कहा- कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एचएल ताबियार का कहना है कि मोहकमपुरा में एक ही नर्सिंग कर्मी था, इसलिए प्रसूता को कुशलगढ़ जाने के लिए कहा गया था। हालांकि, वहां डॉक्टर नहीं होने और प्रसूता को भर्ती नहीं किए जाने पर कुशलगढ़ के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। 

Related posts

साउथ एमसीडी ने ओखला में वेस्ट टू वैल्थ प्लांट स्थापित के लिए इंडियन ऑयल व एनटीपीसी के साथ किया समझौता

News Blast

एक ऐसी संसद, जहां स्पीकर से मेंबर तक किसान: दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रही किसान संसद, छह स्पीकर-डिप्टी स्पीकर बनाए; सिर्फ एक मुद्दे पर बोलेंगे 200 मेंबर

Admin

दिल्ली में सभी मरीजों को 5 दिन क्वारैंटाइन सेंटर में रखने का फैसला वापस, अब क्लीनिकिल असेसमेंट के आधार पर तय होगा, अब तक 3.96 लाख केस

News Blast

टिप्पणी दें