May 15, 2024 : 7:24 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

साउथ एमसीडी ने ओखला में वेस्ट टू वैल्थ प्लांट स्थापित के लिए इंडियन ऑयल व एनटीपीसी के साथ किया समझौता

  • ठोस कचरे से आरडीएफ को अलग कर सायन गैस और बिजली का किया जाएगा उत्पादन
  • साउथ एमसीडी बिजली की खरीद से करीब 2.6 करोड़ हर साल बचाएगा

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 07:52 AM IST

दिल्ली. ओखला में वेस्ट टू वैल्थ प्लांट स्थापित करने के लिए साउथ एमसीडी ने मंगलवार को इंडियन ऑयल और एनटीपीसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विद्युत मंत्री आरके सिंह, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, महापौर अनामिका, निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती की उपस्थिति में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में हस्ताक्षार किए गए।

निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने बताया कि इस नवीन परियोजना से हम ठोस कूड़े के निष्पादन की समस्या का समाधान कर पाएंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत संयंत्र के माध्यम से ठोस कूड़े से आरडीएफ को अलग किया जाएगा, जिससे सायन गैस और बिजली का उत्पादन होगा।

सायन गैस लगभग एक मेगावाट बिजली का उत्पादन कर पाएगी। इस संयंत्र को स्थापित करने के लिए इंडियन ऑयल को ओखला लैंड फिल साइट पर एक एकड़ जमीन लीज/पट्टे पर दी जाएगी। साउथ एमसीडी संयंत्र पर उत्पादित बिजली को सस्ते दामों पर एनटीपीसी से खरीदेगा। उन्होंने बताया कि बिजली की खरीद से हम लगभग 2.6 करोड़ प्रतिवर्ष बचा पाएंगे।

Related posts

विदेशियों को साल के अंत तक ग्रीन कार्ड और एच-1बी वीजा जारी करने पर रोक; गूगल के सीईओ पिचाई बोले- हम प्रवासियों के साथ

News Blast

आप वीर होंगे पर अग्निवीर तो कतई नहीं हैं…’, जब वकील की टोका टाकी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

News Blast

415 नए केस आए, गुड़गांव में 6 और फरीदाबाद में 2 की मौत, अभी तक 78 ने तोड़ा कोरोना से दम

News Blast

टिप्पणी दें