May 19, 2024 : 1:39 PM
Breaking News
Uncategorized

मानसून के कारण एसटीआर में लगा ताला, कंटेेनमेंट जोन हटने पर कलेक्टाेरेट को खोला

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 04:00 AM IST

हाेशंगाबाद. यह बंद : एसटी आर में तीन महीने सैलानियों के प्रवेश पर राेक, एक अक्टूबर से देख सकेंगे वन्यप्राणी

मानसून के कारण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के गेट मंगलवार को बंद हाे गए। अब एक अक्टूबर से गेट खुलेंगे। इसके बाद ही सैलानी वन्यप्राणियाें काे देख सकेंगे। एसटीआर के क्षेत्र संचालक एसके सिंह ने बताया एसटीआर के गेट मंगलवार काे तीन के लिए बंद कर दिए हैं। एक अक्टूबर काे खाेले जाएंगे। मढ़ई और चूरना में वन्यप्राणियाें काे देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक आते हैं। लाॅकडाउन के कारण 20 मार्च से 18 जून तक प्रवेश पर राेक थी। बाकी 12 दिन में मात्र 90 पर्यटक ही अाए।

यह खुला : लोगों के विरोध और नई गाइडलाइन के बाद हटाए दोनों कंटेनमेंट जोन, कलेक्टोरेट गेट भी खोला

काेराेना फ्री होशंगाबाद के बाद कंटेनमेंट जोन में कैद लोगों का सड़क पर उतरकर विरोध करने के कारण प्रशासन को 7 दिन पहले कंटेनमेंट जाेन खाेलने पड़े। मंगलवार दाेपहर 3.30 बजे कंटेनमेंट जोन बांके बिहारी निलय और कृष्णा कॉलोनी, कलेक्टाेरेट से बैरिकैड्स हटा लिए गए। 30 जून को सिर्फ 14 दिन हुए हैं, जबकि पुरानी गाइडलाइन में 7 जुलाई को 21 दिन होते तब कंटेनमेंट जोन खोला जाना तय था। एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया नई गाइडलाइन आई। नपा और स्वास्थ्य टीम की 14 दिन की रिपोर्ट के बाद कंटनेमेंट जाेन खोल दिए।

टिप्पणी दें