May 26, 2024 : 6:05 AM
Breaking News
मनोरंजन

पटना जाकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिले शेखर सुमन, बोले-‘वह अभी भी गहरे सदमे में हैं’

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 12:44 PM IST

शेखर सुमन सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पटना पहुंचे। उनके साथ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संदीप सिंह भी मौजूद थे। दोनों ने सुशांत के पिता और बहनों से मुलाकात की। शेखर ने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘सुशांत के पिता से मिला, उनका दर्द बांटा। हम कुछ मिनट तक बैठे और कुछ नहीं बोला। वह अब तक बहुत गहरे सदमे में हैं। ऐसे समय में कुछ ना बोलना ही सबसे सही तरीका है दुख जताने का। शेखर ने इसके अलावा मीडिया से इस मुलाकात के बारे में बातचीत करते हुए वीडियो शेयर किया।’

इससे पहले रविवार को किए अपने ट्वीट में सुमन ने लिखा था, ‘मैं अपने गृहनगर पटना जा रहा हूं, वहां मैं सुशांत के पिता मिलूंगा और उन्हें सांत्वना दूंगा, साथ ही मैं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और सुशांत के फैन्स और प्रशंसकों से भी मिलूंगा और इस केस में सीबीआई जांच की मांग के लिए समर्थन देने की अपील करूंगा।’

शेखर ने की सीबीआई जांच की मांग: शेखर सुमन बीते कई दिनों से लगातार ट्वीट करते हुए इस मामले को उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 26 जून को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘#justiceforSushantforum प्रिय सुशांत, देश तुम्हारे साथ है, लोग तुम्हारे साथ हैं, हम सभी आपको न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और न्याय जरूर होगा। हम आपको अनंतकाल तक याद रखेंगे।

दोबारा जांच के लिए आवाज को बुलंद करें: 25 जून को किए अपने ट्वीट में शेखर ने लिखा था, ‘तो ये घोषित कर दिया गया है कि सुशांत की मौत एक साधारण आत्महत्या थी। इससे निराश मत होना, मुझे अंदेशा था कि ऐसा ही होगा। कहानी पहले से तय कर ली गई थी। इसलिए ये फोरम हम सभी के लिए और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। कृपया दोबारा जांच के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें।’

Related posts

इंडियन आइडल 12:शत्रुघ्न सिन्हा ने किया खुलासा, काले होने की वजह से सासू मां ने रिजेक्ट कर दिया था पत्नी पूनम से शादी का प्रपोजल

News Blast

बाथरूम में मृत मिलीं जानी-मानी फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता, बेटे ने एक दिन पहले मां को आखिरी बार देखा था

News Blast

नारकोटिक्स ब्यूरो ने जांच के लिए 20 सदस्यों की टीम गठित की, दिल्ली से आए अफसर बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क की जांच करेंगे

News Blast

टिप्पणी दें