May 18, 2024 : 9:14 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

तिहाड़ के हाई सिक्योरिटी जोन में दुष्कर्म के दोषी की हत्या, अधिकारी बोले- साथी कैदी और मृतक की पुरानी रंजिश थी

  • घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की, हत्या के दोषी जारिक ने मेहताब पर अचानक हमला बोला
  • जारिक हत्या के मामले में 2018 से जेल में बंद है, अब पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी

दैनिक भास्कर

Jun 30, 2020, 05:38 AM IST

नई दिल्ली. राजधानी की तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में सोमवार को दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे कैदी की हत्या कर दी गई। जेल अधिकारियों ने वारदात को अंजाम देने वाले कैदी और मृतक के बीत पुरानी दुश्मनी की बात बताई है।

जेल डीजी संदीप गोयल ने बताया कि मरने वाले का नाम मोहम्मद मेहताब (27) था। वह 2014 में अंबेडकर नगर के एक रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद से जेल नंबर 8/9 में बंद था। घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है। तब हत्या के दोषी जारिक ने मेहताब पर अचानक हमला बोल दिया। उसने किसी नुकीली चीज से मेहताब की गर्दन, पेट और सीने में कई बार किए।

जारिक मर्डर केस में ही 2018 में जेल पहुंचा

इसके बाद जेल स्टाफ ने गंभीर रूप से जख्मी मेहताब को जेल में ही फर्स्ट एड दिया और तुरंत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हीरा नगर थाने में जाकिर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराई जाएगी। जारिक हत्या के मामले में 2018 से जेल में बंद है।

Related posts

कोरोना से 24 घंटे में 3 मौत के साथ 165 केस आए, 180 मरीज ठीक हुए

News Blast

सड़क पार कर रहे दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हुई माैत

News Blast

गाजियाबाद का ये VIDEO खूब वायरल हो रहा: जल्दी उतरने की कोशिश में ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए बुजुर्ग, पब्लिक और RPF जवानों ने मिलकर 5 सेकेंड में बचाई जान

Admin

टिप्पणी दें