May 11, 2024 : 12:27 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

94 नए मामले आए, 1 दिन में 334 को मिली अस्पताल से छुट्टी, 73 की हालत नाजुक

हरियाणा में रविवार को 94 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13,521 पहुंच गया। 73 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें से 54 मरीज ऑक्सीजन पर हैं तो 19 वेंटिलेटर पर सांस ले रहे हैं। राहत की बात ये है कि रविवार को 334 मरीज ठीक हुए, इससे रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ और कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 8806 पहुंच गई है। इस समये 4497 एक्टिव मरीज हैं, सबसे ज्यादा 1425 मरीज फरीदाबाद में हैं।

रविवार को गुड़गांव में 54, चरखी दादरी में 9, कैथल में 7, पलवल में 5, झज्जर में 5, नूंह में 5, पानीपत में 5, यमुनानगर में 2, कुरुक्षेत्र में 1, रेवाड़ी में 1 मरीज आए। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो गुड़गांव में 244, जींद में 39, अम्बाला में 22, पलवल में 11, कुरुक्षेत्र में 10, यमुनानगर में 8 मरीज घर भेजे गए। प्रदेश में अभी तक 2 लाख 49 हजार 744 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 2 लाख 31 हजार 23 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 13,521 पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव मिले मरीजों में 9171 पुरुष, 4348 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं। मरने वाले 218 मरीजों में 158 पुरुष थे जबकि 60 महिलाएं। प्रदेश में इस समय 65.13 फीसदी रिकवरी रेट है जबकि 14 दिन में मरीज दोगुने हो रहे हैं।

अब तक 218 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 218 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 158 पुरुष और 60 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 83, फरीदाबाद में 71, सोनीपत में 16, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2 तथा चरखी-दादरी में 1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति:

  • हरियाणामें यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 13,521 पर पहुंच गया। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 5124, फरीदाबाद में 3325, सोनीपत में 1157, रोहतक में 527, अंबाला में 309, पलवल में 303, भिवानी में 407, करनाल में 273, हिसार में 214, महेंद्रगढ़ में 237, झज्जर में 240, रेवाड़ी में 236, नूंह में 182, पानीपत में 171, कुरुक्षेत्र में 114, पंचकूला में 108, फतेहाबाद में 99, जींद में 100, सिरसा में 97, यमुनानगर में 100, कैथल में 85 तथा चरखी-दादरी में 78 संक्रमित मिले हैं।
  • 14 इटली के नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 8806 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3713, फरीदाबाद में 1829, सोनीपत में 700, रोहतक में 461, अंबाला में 242, पलवल में 222, भिवानी में 117, करनाल में 175, हिसार में 120, नारनौल में 163, झज्जर में 150, रेवाड़ी में 82, नूंह में 146, पानीपत में 107, कुरुक्षेत्र में 88, फतेहाबाद में 86, पंचकूला में 52, जींद में 75, सिरसा में 76, यमुनानगर में 78, कैथल में 54, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

करनाल में कोरोनावायरस से महिला की मौत के बाद उसके शव को कब्रिस्तान में लेकर आई स्वास्थ्य विभाग की टीम।

Related posts

कौन सच्चा-कौन झूठा:दिल्ली की सियासत में घुली ऑक्सीजन, संबित पात्रा के आरोप पर मनीष सिसोदिया का पलटवार- BJP हेडक्वार्टर में बनी रिपोर्ट को किसने अप्रूव किया

News Blast

ईशा अंबानी को स्लो इंटरनेट ने परेशान किया, तो उन्होंने पिता मुकेश को दिया जियो का आइडिया; 4 साल में इसने ही रिलायंस को कर्ज मुक्त कराया

News Blast

डीसी का जिले के लोगों से आह्वान:साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जिलावासी व्हाट्सएप या मेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहें

News Blast

टिप्पणी दें