May 18, 2024 : 10:43 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने कम समय में जनहित और राष्ट्र हित में कई कड़े और बड़े फैसले लिए: तिवारी

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 04:47 AM IST

नई दिल्ली. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार ने पार्टी द्वारा आयोजित तिमारपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार दो की उपलब्धियों की जानकारी दी। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ने मुख्य वक्ता के रूप में मनोज तिवारी को जिला अध्यक्ष एवं विधायक अजय महावर भाजपा के 50 से अधिक नेताओं ने अगल-अलग केन्द्रों से सुना। अपने संबोधन में मनोज तिवारी ने कहा मोदी सरकार ने कम समय में जनहित और राष्ट्र हित कई कड़े और बड़े फैसले लिए है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना महामारी के दंश को झेल रही है और दिल्ली के बिगड़ते हालात को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को खुद सामने आना पड़ा है। आज अमित शाह ने एशिया का सबसे बड़ा कोविड-19 क्वारेंटाइन सेंटर राधा स्वामी सत्संग भवन में 10000 बेड्स की व्यवस्था अपने देख-रेख में करवाई। वहीं 6लाख टेस्टिंग किट 500 वेंटीलेटर सहित अन्य आवश्यक मेडिकल इक्यूपमेंट मदद दिल्ली सरकार को दी। वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान भाजपा संगठन स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के लगभग एक करोड़ लोगों को फेस मास्क सेनिटाइजर काढ़ा राशन और भोजन पहुंचाया जिसे दिल्ली के लोग आसानी से नहीं भुला सकते।

Related posts

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले- एलजी साहब ने बिना समीक्षा के ही फैसला पलट दिया

News Blast

पुरानी गाड़ियों के नंबर पर लेते थे हाई सिक्योरिटी नं. प्लेट, महम एसडीएम कार्यालय के 3 कर्मी अरेस्ट

News Blast

रक्षाबंधन के दिन रोडवेज ने ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर-कंडक्टर को बुलाया, सुबह से चलना शुरू होंगी बसें

News Blast

टिप्पणी दें