May 5, 2024 : 6:12 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

123 नए मामले आए, झज्जर में 1 मरीज की कोरोना से मौत, गुड़गांव में कुल 5 हजार पार हुए मरीज

  • हरियाणा में कोरोना की वजह से 212 मरीजों की मौत हो चुकी है
  • हरियाणा में 4717 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा

दैनिक भास्कर

Jun 27, 2020, 03:48 PM IST

पानीपत. हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 13007 हो गई है। शनिवार को 123 मरीज आए। झज्जर में 1 मरीज की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में कुल 212 मरीज कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को प्रदेश में 62 मरीज डिस्चार्ज किए गए, अब तक 8078 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। 4717 एक्टिव मरीज मौजूद हैं, इनमें से 68 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 53 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर सांस ले रहे हैं तो 15 वेंटिलेटर पर रखे गए हैं। 

शनिवार को गुड़गांव में 65 पॉजिटिव मरीज आए, इसके बाद यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 5 हजार पार करते हुए 5009 पहुंच गया है। रोहतक में 20, पानीपत में 14, नूंह में 10, झज्जर में 8, पंचकूला में 3 और यमुनानगर में 3 पॉजिटिव मरीज आए। जबकि रोहतक में 57, नूंह में 4, झज्जर में 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। 

अभी तक 2,44,534 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, इनमें से 2,25,931 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 13007 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 8844 पुरुष हैं, 4161 महिलाएं हैं जबकि 2 ट्रांसजेंडर हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो 62.11 फीसदी पहुंच गया है। अब मरीज 14 दिन में दोगुने हो रहे हैं। 

अब तक 212 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में अभी तक 211 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 152 पुरुष और 60 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 81, फरीदाबाद में 70, सोनीपत में 15, रोहतक और पानीपत में 7-7, हिसार में 6, करनाल में 5, जींद झज्जर और रेवाड़ी में 4-4, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2, चरखी-दादरी में 1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल, प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 13007 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 5009, फरीदाबाद में 3134, सोनीपत में 1094, रोहतक में 523, अंबाला में 309, पलवल में 298, भिवानी में 355, करनाल में 269, हिसार में 214, महेंद्रगढ़ में 211, झज्जर में 234, रेवाड़ी में 221, नूंह में 177, पानीपत में 166, कुरुक्षेत्र में 113, पंचकूला में 108, फतेहाबाद में 98, जींद में 100, सिरसा में 93,  यमुनानगर में 98, कैथल में 78 तथा चरखी-दादरी में 69 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं, 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 8078 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3267, फरीदाबाद में 1735, सोनीपत में 665, रोहतक में 462, अंबाला में 220, पलवल में 211, भिवानी में 107, करनाल में 162, हिसार में 120, नारनौल में 152, झज्जर में 144, रेवाड़ी में 82, नूंह में 143, पानीपत में 107, कुरुक्षेत्र में 78, फतेहाबाद में 78, पंचकूला में 50, जींद में 36, सिरसा में 76, यमुनागनर में 64, कैथल में 54, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Related posts

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर छोड़ा

News Blast

जिसे खोजने में इंडियन नेवी ने खर्च कर दिए 1 करोड़, वो लड़की मिली बॉयफ्रेंड के संग

News Blast

दोस्त का दावा- सुशांत की हत्या की साजिश में दो डैडी शामिल, एक रिया के पिता इंद्रजीत और दूसरे ‘शुगर डैडी’ महेश भट्ट

News Blast

टिप्पणी दें