May 19, 2024 : 3:58 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमत के खिलाफ आक्रोश मार्च; तेजप्रताप ने ट्रैक्टर खींचा, तेजस्वी का तंज- मोदी है तो मुमकिन है

  • तेजप्रताप ने कहा- डीजल का दाम इतना ज्यादा हो गया है कि किसान के लिए ट्रैक्टर चलाना मुश्किल है
  • तेजस्वी ने कहा- कोरोना के चलते लोगों की रोजी-रोटी चली गई, केंद्र सरकार ने महंगाई का बोझ लाद दिया

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 02:02 PM IST

पटना. पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम के खिलाफ गुरुवार को राजद ने आक्रोश मार्च निकाला। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव साइकिल पर सवार होकर निकले। वहीं, तेजप्रताप रस्सी से ट्रैक्टर को खींचते नजर आए। कुछ कार्यकर्ता बाइक को ठेले पर रखकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। तेजप्रताप ने कहा कि डीजल के दाम इतने अधिक बढ़ गए हैं कि किसान के लिए ट्रैक्टर चलाना संभव नहीं रहा। हम लोग यही दिखाने के लिए ट्रैक्टर को रस्सी से खींच रहे हैं। 

तेजप्रताप और तेजस्वी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल चलाई।

तेजस्वी ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल के दाम से ज्यादा हो गए हैं। यह अद्भुत है। मोदी हैं तो मुमकिन है। कोरोना के चलते पहले ही लोग परेशान थे। गरीबों की रोजी-रोटी छिन गई। लोग बेरोजगार हुए हैं। अभी जनता कोरोना के कहर से उबर भी नहीं पाई थी कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई का बोझ डाल दिया। महंगाई की यह मार सहना जनता के वश में नहीं है। सभी जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हैं तो सभी चीजों के दाम बढ़ जाते हैं। 

बाइक को ठेले पर रखकर विरोध-प्रदर्शन करते राजद कार्यकर्ता।

पटना में पेट्रोल से कम है डीजल का दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 18 दिन से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में डीजल की कीमत 79.88 रुपए और पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपए प्रति लीटर हो गई। पटना में अभी डीजल पेट्रोल से सस्ता है। पटना में पेट्रोल की कीमत 82.85 रुपए और डीजल की कीमत 76.70 रुपए प्रति लीटर है।

Related posts

मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट पर पंडितजी का अंतिम संस्कार आज, सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट होगा

News Blast

ओमिक्रॉन संकट: 8 राज्यों में दोगुने हुए कोरोना संक्रमण के आंकड़े,

News Blast

ऐसे बॉबी देओल ने बनाई एनिमल के खूंखार विलेन वाली बॉडी

News Blast

टिप्पणी दें