March 29, 2024 : 12:18 PM
Breaking News
खबरें ताज़ा खबर राष्ट्रीय

ओमिक्रॉन संकट: 8 राज्यों में दोगुने हुए कोरोना संक्रमण के आंकड़े,

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) को लेकर सरकार चिंतित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हालात के मद्देनजर 6 राज्यों को चिट्ठी लिखी है. इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक (Karnataka), गुजरात (Gujarat), तमिलनाडु और झारखंड का नाम शामिल है. खास बात है कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 961 हो गई है. कोरोना के इस नए स्वरूप से दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है.आंकड़े बताते हैं कि भारत के कम से कम 8 राज्यों के कुछ शहरों में कोरोना वायरस संक्रमितों के आंकड़ो दोगुने हो रहे हैं. इनमें हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, का नाम शामिल है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 263 मामले सामने आए और इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 46 प्रतिशत में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (GARP) के तहत कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं और अतिरिक्त पाबंदियां लगाने के संबंध में निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) करेगा.

शहर मामले 15-21 दिसंबर के बीच मामले 22-28 दिसंबर के बीच
गुरुग्राम 194 738
दिल्ली 597 (16-22 दिसंबर) 1789 (23-29 दिसंबर)
अहमदाबाद 207 635
राजकोट 83 175
सूरत 97 247
रांची 76 249
चेन्नई 1039 1720
कोलकाता 1494 2636
बैंगलुरु 1445 1902
ठाणे 913 2033
पुणे 1554 2076
मुंबई 2044 6787
मुंबई उपनगरीय 521 1670
नागपुर 58 178

Related posts

संक्रमण से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपराज्यपाल बैजल के साथ बैठक की, देश में अब तक 4.12 लाख मामले

News Blast

दिल्ली जाना 1 सितंबर से महंगा, एक रुपए बढ़ेगा टोल टैक्स, मंथली पास 13 से 39 रुपए महंगा

News Blast

राज्यसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा पॉजिटिव, संपर्क में आए 3 विधायकों का भी टेस्ट हुआ

News Blast

टिप्पणी दें