May 15, 2024 : 1:38 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

382 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 10 लोगों की मौत; प्रदेश में अब सभी होटल और रेस्टोरेंट को बार खोलने की अनुमति

बुधवार को 382 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 100, धौलपुर में 75, भरतपुर में 56, जोधपुर में 29, अलवर में 18, सीकर और बाड़मेर में 12-12, कोटा में 11, राजसमंद में 8, उदयपुर में 7, जालौर और बीकानेर में 6-6, दौसा और नागौर में 5-5, झालावाड़ में 4, सिरोही, चूरू, भीलवाड़ा, झुंझुनू और सवाई माधोपुर में 3-3, पाली, करौली, बारां, बूंदी, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2, प्रतापगढ़, अजमेर और दूसरे राज्य से आए 1-1 पॉजिटिव मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16009 पहुंच गया। वहीं, 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 3, अजमेर, धौलपुर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, गंगानगर और कोटा में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 375 पहुंच गया।

राज्य सरकार ने अनलॉक-1 के तहत मंगलवार को एक और बड़ी छूट दी। सरकार ने प्रदेशभर में बार खोलने की इजाजत दे दी है। अब रेस्टोरेंट और होटल में बने बार खुल सकेंगे। हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत हेल्थ प्रोटोकॉल का पालनकरना होगा। आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव औंकारमल राजोतिया ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। उन्होंने कहा- अभी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों केपालनकरते हुए राज्य में शराब की बिक्री पर रोक नहीं है। होटल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। ऐसे में गृह विभाग से प्राप्त सहमति के अनुसार, वैध लाइसेंस वाले बार को खोलने का फैसला किया गया है।

केंद्र की गाइडलाइन के बादस्कूल खोलने का फैसला करेंगे : शिक्षा मंत्री
केंद्र की गाइडलाइन आने के बाद ही प्रदेश में स्कूलखोलने पर फैसला होगा। हालांकि शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूल एक जुलाई को खुलने हैं, लेकिन केंद्र सीबीएसई स्कूलों को खोलने की अनुमति देगी। इसके साथही राज्य में खोले जाएंगे।मंगलवार को शिक्षा मंत्री ने हनुमानगढ़ में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने के बाद क्या सावधानियां बरतनी हैं, इस पर 100 बिंदु तैयार किए गए हैं।

तस्वीर अजमेर के ऋषि घाटी मोक्षधाम की है। यहां निगमकर्मियों कीकोरोना पॉजिटिव मरीज के शव के अंतिम संस्कार करने की ड्यूटी लगाई गई है। गर्मी ज्यादा होने से पीपीई किट पहनेकर्मचारियों ने खुद को सैनिटाइज करवाकर राहत पाई।

जयपुर: एसएमएस के 70 डॉक्टर, नर्सेज, लैब टेक्नीशियन समेत 228 संक्रमित
एसएमएस अस्पताल में अब तक कुल 70 हैल्थ वॉरियर्स कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ औरपैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। वहीं, जयपुर में कुल 228 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 50 प्रतिशत ऐसे हैं जिनमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे।

जोधपुर: पहली बार 24 घंटे में 4 मौतें
जून में अनलॉक के साथ संक्रमण जानलेवा साबित हुआ है। मंगलवार को पहली बार एक साथ 4 लोगों ने दम तोड़ा। इनमें से 2 को कोई दूसरी बीमारी भी नहीं थी। पिछले 23 दिनों में अब तक कुल 19 लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले चारों लॉकडाउन के 70 दिनों में कुल 19 लोगों की मौत हुई थी।

अजमेर: 22 दिनों में 10 की मौत
अजमेर जिले में भी कोरोना से मरने वाली की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 3 और 22 दिनों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोटा में बोर्ड एग्जाम के बाद सोशल डिस्टेंसिंग भूले छात्र-छात्राएं।

राजस्थान: जयपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3108 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2575 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1432, पाली में 994, उदयपुर में 670, कोटा में 576, नागौर में 606, डूंगरपुर में 417, अजमेर में 469, झालावाड़ में 374, सीकर में 489, चित्तौड़गढ़ में 208, सिरोही में 387, टोंक में 200, जालौर में 258, भीलवाड़ा में 242, राजसमंद में 223, झुंझुनूं में 321, चूरू में 281, बीकानेर में 206, जैसलमेर में 112 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 92, बाड़मेर में 225, मरीज मिले हैं।
  • अलवर में 386, धौलपुर में 543, दौसा में 118, बारां में 64, सवाई माधोपुर में 89, करौली में 76, हनुमानगढ़ में 54, प्रतापगढ़ में 15 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 48, बूंदी में 12 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 88 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 375 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 152 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 37, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 15, नागौर में 12, बीकानेर में 10, पाली में 8, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा, अलवर, सिरोही और सवाई माधोपुर में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पुलिस ने जनता को कोरोनावायरस से बचने के लिए जन जागरूक अभियान के तहत बाइक रैली निकाली। फोटो – मनोज श्रेष्ठ

Related posts

पेगासस जासूसी मामला:माकपा के सांसद ने सुप्रीम काेर्ट में याचिका दायर की, अदालत की निगरानी में जांच की मांग, कहा- जासूसी निजता के मामले में अदालती फैसले के खिलाफ

News Blast

सरकार के पास अभी इतना अनाज कि 15 महीने तक बांट सकती है, बिहार में चुनाव से पहले 5 महीने तक 8.5 करोड़ गरीबों को फायदा मिलेगा

News Blast

लुधियाना में विवाद के कंटेनमेंट जोन में कमांडो तैनात, जालंधर नगर निगम का बेसमेंट सील

News Blast

टिप्पणी दें