May 6, 2024 : 5:40 AM
Breaking News
MP UP ,CG

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचा कोरोना, भाजपा विधायक के माता-पिता संक्रमित मिले

  • विधायक के पिता को दिल्ली के मैक्स अस्पताल और मां को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
  • विधायक की मां अपने दामाद यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के पास कैंपस में रह रही थीं

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 10:31 AM IST

मेरठ. दक्षिण विधानसभा से भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विधायक और उनके रिश्तेदार होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। पिता को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मां को मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कराकर इलाज शुरू किया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, विधायक के 82 साल के पिता को बुखार की शिकायत होने पर मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। बताया गया कि विधायक के पिता अपने बड़े बेटे के साथ गाजियाबाद इंदिरापुरम में रहते थे। वहां बुखार की शिकायत होने पर उन्हें मेडिकल में लाकर भर्ती कराया था। विधायक की मां अपने दामाद के पास दो दिन से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कैंपस में रह रही थीं। देर शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी। दामाद यूनिवर्सिटी में चीफ प्रॉक्टर हैं, ऐसे में यूनिवर्सिटी कैंपस में भी हड़कंप मचा है। विधायक ने कहा है कि वह अपना भी कोरोना टेस्ट कराएंगे। पिता को फिलहाल मेडिकल अस्पताल से मैक्स दिल्ली भर्ती कराया गया है, जबकि माता को यहीं मेरठ में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

रविवार को देर रात जारी हेल्थ रिपोर्ट में आठ नए कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी दी गई। इनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। पूर्व में बिजली विभाग में कार्यरत मिले कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के परिवार के भी तीन अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी के मुताबिक रविवार को 404 सैंपल की रिपोर्ट मिली, ​जिसमें आठ कोरोना पॉजिटिव मिले। 

Related posts

भोपाल में दिग्विजय के खिलाफ केस दर्ज:RSS को जमीन आवंटन के विरोध प्रदर्शन के दौरान जुटाई भीड़, पूर्व सीएम, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत 8 नेताओं पर FIR

News Blast

एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी बुजुर्ग की मौत, परिजन ने पिटाई का लगाया था आरोप

News Blast

हबीबगंज रेलवे स्टेशन को 5 स्टार:ग्रीन, टिकाऊ और नेचर के अनुकूल बिल्डिंग होने का इनाम; ISO सर्टिफाइड स्टेशन होने का पुरस्कार भी मिल चुका

News Blast

टिप्पणी दें