May 19, 2024 : 1:51 AM
Breaking News
बिज़नेस

सोने की कीमतें 0.15% गिरकर 47,865 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 0.19% बढ़कर 48,728 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.25% गिरकर 1,757.30 डॉलर प्रति औंस हो गया था
  • न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.60% बढ़कर 18.13 डॉलर प्रति औंस हो गया था

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 05:15 PM IST

नई दिल्ली. सोमवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 0.15 प्रतिशत गिरकर 47,865 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, क्योंकि प्रतिभागियों ने कम हाजिर मांग के कारण अपनी पकड़ कमजोर कर ली। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 48,728 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

सोने की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 72 रुपए या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,865 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,011 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

दूसरी तरफ, अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 23 रुपए या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,096 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 5,699 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,757.30 डॉलर प्रति औंस हो गया था।

चांदी की कीमत में उछाल
सोमवार को चांदी की कीमत 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,728 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 92 रुपए या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,728 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 1,116 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 149 रुपए या 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,610 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 2,668 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इधर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.60 प्रतिशत बढ़कर 18.13 डॉलर प्रति औंस हो गया था।

Related posts

ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड:53,159 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, पहली बार 15,900 अंक से ऊपर रहा निफ्टी

News Blast

सड़क परिवहन मंत्रालय की योजना:नेशनल हाईवे के किनारे बसाई जाएंगी नई स्मार्टसिटी और टाउनशिप, कैबिनेट से ली जाएगी मंजूरी

News Blast

मानवता की मिसालः गरीब मां के लिए किन्नर राबिया आई सामने, इस तरह कराई बेटी की शादी

News Blast

टिप्पणी दें