May 18, 2024 : 10:55 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुड़गांव के मानेसर में स्थित पुलिस लाइन के दो टावर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए

  • गुड़गांव में बीते 13 दिनों में 92 फीसदी हुई मौत
  • फरीदाबाद में एक थाने के 13 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 01:17 PM IST

पानीपत/फरीदाबाद/गुड़गांव. हरियाणा में अनलॉक-1 का 21वां दिन है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुड़गांव और फरीदाबाद में हालात ज्यादा गंभीर है। गुड़गांव में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है, यहां 59 की मौत हो चुकी है। इनमें से 92 फीसदी की मौत बीते 13 दिनों के अंदर हुई है। वहीं गुड़गांव में पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने पर मानेसर स्थित पुलिस लाइन के दो टावर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। ज्यादा संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा, बिना लक्षण वाले मरीजों को इस टावर में रखा जा रहा है। 

पुलिस लाइन में बाहर से आने वाले सभी की स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी, उनके परिवार और जरूरी सामान वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। किसी अन्य को पुलिस लाइन में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। 

गुड़गांव में बीते 13 दिनों में सबसे ज्यादा मौत
गुड़गांव में 8 जून के बाद 13 दिन सबसे ज्यादा खराब रहे हैं। क्योंकि अभी तक जितनी भी मौत हुई हैं, उनमें से 91.52 फीसदी मौत इन 13 दिनों में ही हुई है। 50 फीसदी कोरोना संक्रमित भी इन्हीं दिनों में सामने आए हैं। यह हालात तब हैं जबकि अब जिले में कोरोना संदिग्धों की जांच 300 से बढ़ाकर 550 कर दी गई है। यानी अब 550 सैंपल मरीजों के रोज लिए जा रहे हैं। इसके बाद भी संक्रमण रुक नहीं रहा है।

फरीदाबाद में एक ही थाने के पुलिसकर्मी संक्रमित मिले
फरीदाबाद के पल्ला थाना के 13 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। करीब एक सप्ताह पहले इन पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के संभावित लक्षण मिले थे, जिसके बाद इनकी जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद इन पुलिसकर्मियों को सेक्टर-31 के सामुदायिक केंद्र में आइसोलेट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पल्ला थाना के छह एएसआई, दो हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल, एक एसपीओ व एक लांगरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 

अब तक 149 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 149 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 102 पुरूष और 47 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 59, फरीदाबाद में 52, सोनीपत में 10, रोहतक में 6, पानीपत में 5, अंबाला, भिवानी, जींद व करनाल में 3-3, झज्जर में 2, पलवल, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है। 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 10223 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4307, फरीदाबाद में 2100, सोनीपत में 826, रोहतक में 421, पलवल में 259, झज्जर में 180, अंबाला में 269, करनाल में 214, नारनौल में 173, नूंह में 133, हिसार में 184, पानीपत में 118, भिवानी में 201, जींद में 84, रेवाड़ी में 148, सिरसा में 82, कुरुक्षेत्र में 102, फतेहाबाद में 92, पंचकूला में 87, कैथल में 66, चरखी-दादरी में 60 तथा यमुनानगर में 82 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 5128 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2409, फरीदाबाद में 707, सोनीपत में 424, झज्जर में 112, रोहतक में 196, नूंह में 111, पानीपत में 82, पलवल में 142, अंबाला में 153, हिसार में 94, करनाल में 107, नारनौल में 96, जींद में 36, पंचकूला में 40, कुरुक्षेत्र में 62, भिवानी में 81, सिरसा में 61, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 34, फतेहाबाद में 55 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Related posts

शादी न होने से परेशान युवक ने दी इंडिया गेट को बम से उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार

News Blast

कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला जारी, 4 दिन में 18 की चली गई जान, 636 नए मामले भी आए

News Blast

ब्राह्मण विकास समिति द्वारा महिलाओं को उपहार वितरण किया गया

News Blast

टिप्पणी दें