मुंबई: आज दिनांक 21 अगस्त 2022 दिन रविवार को मालवानी गेट नंबर 8 सर जेआर हाई स्कूल के प्रांगण में ब्राह्मण विकास मंच सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 25 ब्राम्हण महिला बहनों को साड़ी और अन्य गिफ्ट आइटम के साथ वितरण किया गया जिसमें विशेष रुप से प्रेरणादायक काम ब्राह्मण विकास मंच सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज शर्मा जी का विशेष योगदान रहा आज की सभा में उपस्थित ब्राह्मण विकास मंच सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज शर्मा जी अशोक पांडे जी उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश तिवारी जी सचिव राजेश परोहा जी सह सचिव जयदीप मिश्रा जी राकेश पांडे जी कृष्णा मिश्रा जी कृष्ण मुरारी शुक्ला जी संजय दुबे जी विवेक दुबे जी उदय चंद्र झा जी प्रभु मिश्रा जी गजेंद्र तिवारी जी गोपाल झा जी और विशेष रूप से जिन्होंने आज इस बैठक को आयोजित करवाने में विशेष योगदान दिया और विद्यालय की जगह मुहैया करवाई ऐसे सर जेआर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रीमान अवधेश सिंह जी सभी लोगों ने संगठन को किस प्रकार से मजबूत किया जाए और संगठन को धार्मिक सांस्कृतिक और आर्थिक सभी मानदंडों पर कैसे खराब उतारा जाए इसके विषय में विशेष चर्चा की गई और विचार विनिमय किया गया आज के वितरण व्यवस्था में उपस्थित हमारी महिलाएं बहने जिसमें विशेष रूप से ब्राह्मण विकास मंच सेवा समिति की सदस्य श्रीमती मुन्नी झा जी श्रीमती सुमन तिवारी जी श्रीमती रोमा दीक्षित श्रीमती रंजना पांडे मीरा पांडे मीरा दुबे सविता तिवारी निशा शुक्ला सरिता तिवारी उमा मिश्रा शारदा तिवारी मंजू मिश्रा कंचन तिवारी रोशनी तिवारी संध्या तिवारी सरिता दुबे संध्या दुबे श्यामा देवी नीलम शर्मा मंजू झा फुल कुमारी शुक्ला विमला दुबे उर्मिला शर्मा पूनम झा देवकी त्रिपाठी सुमित्रा तिवारी संध्या पांडे उपर्युक्त सभी महिला बहनों को साड़ी वितरण करके उन को प्रोत्साहन देने का काम किया गया ।