May 20, 2024 : 3:23 PM
Breaking News
खेल

जोकोविच ने कहा- नडाल और फेडरर लेजेंड, हम तीनों के बीच बेस्ट बनने का कॉम्पिटिशन खेल को प्रमोट करने का सबसे अच्छा तरीका

  • सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम के मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 20 टाइटल के साथ टॉप पर हैं
  • स्पेन के राफेल नडाल ने 19 और वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 11:12 AM IST

टेनिस की दुनिया में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के बीच स्ट्रांग कॉम्पिटिशन रहा है। वहीं, जोकोविच ने का मानना है कि तीनों के बीच बेस्ट बनने की होड़ ही टेनिस के प्रमोशन का सबसे अच्छा तरीका है। 

जोकोविच ने कहा कि नडाल और फेडरर टेनिस के लेजेंड हैं। वे इन दोनों से हमेशा ही इंस्पायर होते हैं। जोकोविच ने कहा कि वे आज जिस तरह के खिलाड़ी हैं, वह सब इन दोनों लेजेंड की वजह से ही है।

‘फेडरर-नडाल ने जो किया, वह इतिहास है’
वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने टेनिस चैनल से कहा, ‘‘रोजर और राफेल ने जो किया, वह इतिहास है। दोनों लोग लेजेंड हैं। वे मुझे हमेशा इंस्पायर करते हैं। मैं यह बात लाखों बार कह चुका हूं और आगे भी कहता रहूंगा। मैं आज जिस तरह का खिलाड़ी हूं, उन्हीं दोनों की वजह से बना हूं। वे दोनों मुझे हमेशा बेहतर से बेहतर बनने के लिए मोटिवेट करते हैं।’’

‘टेनिस से बहुत प्यार करता हूं’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम तीनों के बीच बेस्ट बनने का कॉम्पिटिशन ही अपने खेल का सबसे बड़ा प्रमोशन है। यह टेनिस की आज और आने वाले दोनों पीढ़ी के लिए बहुत अच्छा है। उम्मीद करता हूं कि हम सकारात्मक उदाहरण पेश करेंगे। साथ ही उन युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बन सकेंगे, जो बेस्ट बनना चाहते हैं। मैं इस खेल से बहुत प्यार करता हूं। मैं बहुत भावुक और समर्पित हूं। जब तक मेरे अंदर यह भावना रहेगी, मैं खेलता रहूंगा।’’

फेडरर 20 टाइटल के साथ टॉप पर
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम के मामले में रोजर फेडरर 20 टाइटल के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन जीता। नडाल 19 टाइटल जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 विंबलडन, 1 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 4 यूएस ओपन और 12 फ्रेंच ओपन जीता। वहीं, जोकोविच के नाम 17 ग्रैंड स्लैम हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है।

Related posts

10 हजार की आबादी वाले जर्मनी के गांव में टेनिस टूर्नामेंट शुरू, 8 खिलाड़ी उतरे

News Blast

MP : पन्ना में कपड़ा व्यापारी ने पत्नी संग की थी आत्महत्या, मौत के 12 घंटे बाद फेसबुक पर पोस्ट हुआ सुसाइड नोट

News Blast

ब्रॉड ने 5 साल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा 66 टेस्ट खेले, उनके बाद किसी गेंदबाज का इस मुकाम पर पहुंचना मुश्किल क्योंकि लीग प्राथमिकता

News Blast

टिप्पणी दें