March 29, 2024 : 3:06 PM
Breaking News
खेल

ब्रॉड ने 5 साल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा 66 टेस्ट खेले, उनके बाद किसी गेंदबाज का इस मुकाम पर पहुंचना मुश्किल क्योंकि लीग प्राथमिकता

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Broad Played Most Number Of Test In Last Five Years, After Him It Is Difficult For Any Bowler To Reach This Point Because Now League Is Priority

एक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 10 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी में 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

  • 2015 वर्ल्ड कप के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट के अलावा 2 वनडे खेले और एक भी टी-20 नहीं खेला
  • पिछले 5 साल में इंग्लैंड ने ही सबसे ज्यादा 73 टेस्ट मैच भी खेले हैं
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के टेस्ट में 500 विकेट पूरे हुए। वे 500 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज बने। लेकिन उनके बाद टेस्ट में किसी तेज गेंदबाज के लिए 500 विकेट के मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं होगा। आज टी-20 के मुकाबले अधिक पसंद किए जा रहे हैं और दुनिया भर में टी-20 लीग खेली जा रही हैं। लेकिन ब्रॉड ने सिर्फ टेस्ट को ही प्राथमिकता दी है।

वर्ल्ड कप 2015 के बाद देखें तो ब्रॉड ने 66 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने सिर्फ 2 वनडे खेले। टी20 इंटरनेशनल खेला ही नहीं। आईपीएल में अधिक पैसे के बावजूद भी ब्रॉड और एंडसरन इससे दूर हैं। दोनों को इंग्लिश बोर्ड से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है और यहां टेस्ट को प्राथमिकता दी जाती है।

5 साल में ब्रॉड ने बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा टेस्ट खेले

खिलाड़ी देश मैच विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 66 237
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 60 134
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 54 209
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 48 183
कागिसो रबाड़ा दक्षिण अफ्रीका 43 197

5 साल में सिर्फ एक ही टीम ने 70 से अधिक टेस्ट मैच खेले

टीम मैच जीते हारे
इंग्लैंड 73 34 30
ऑस्ट्रेलिया 57 31 19
भारत 55 35 11
श्रीलंका 54 21 25
द.अफ्रीका 49 21 21

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी विकेट
मुथैया मुरलीधरन 800
शेन वॉर्न 708
अनिल कुंबले 619
जेम्स एंडरसन 589
ग्लेन मैक्ग्रा

563

कर्टनी वॉल्श 519
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड 501

ब्रॉड के बाद इशांत

ब्रॉड के बाद एक्टिव तेज गेंदबाज की बात करें, तो भारत के इशांत शर्मा का नाम आता है। इशांत 13 साल के टेस्ट करिअर में 97 मैच में 297 विकेट ले चुके हैं।

Advertisement

0

Related posts

चीन में उतर रहा फुटबॉल का फीवर: क्या चेल्सी से खेल चुके ऑस्कर दोबारा यूरोप लौट पाएंगे?;2016 में चीन के क्लबों ने बड़े नामों को भारी रकम देकर खरीदना शुरू किया

Admin

उम्र के साथ मजबूत हुए क्रिस्टियानो, शुरुआती 118 मैच में 52 तो बाद के 50 मुकाबलों में 50 गोल दागे

News Blast

ओलिंपिक में भारतीय जोड़े का कमाल:दीपिका और अतनु 8 साल तक एक-दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते थे, 2016 में हुआ प्यार और अब टोक्यो में मेडल के दावेदार

News Blast

टिप्पणी दें