May 20, 2024 : 5:34 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

अब 2400 में कोई भी करा सकेगा कोरोना टेस्ट, गुड़गांव में ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 3 कर्मचारियों पर केस

  • हरियाणा में 9743 पहुंचे कुल कोरोना संक्रमित
  • 4889 मरीज अस्पतालों से किए जा चुके हैं डिस्चार्ज

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 11:03 AM IST

पानीपत/गुड़गांव. हरियाणा में अनलॉक-1 का 20वां दिन है। प्रदेश सरकार ने कोरोना टेस्ट से जुड़ा अहम फैसला लिया है। हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में अब कोई भी कोरोना जांच 2400 रुपये में करा सकेगा। पहले इसके लिए 4500 रुपये लिए जा रहे थे। सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की जांच सरकार खुद करा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लैब को नई रेट को डिस्प्ले करना होगा। लैब मैनेजमेंट को भी एक नोडल ऑफिसर बनाना होगा, जो जांच से संबंधित सूचनाएं आईसीएमआर , डीसी और सीएमओ को देगा। एसीएस हेल्थ राजीव अरोड़ा ने कहा कि डीसी और सीएमओ लैब की मॉनीटरिंग भी करेंगे।

कोविड ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज
गुड़गांव के सोहना एसडीएम चिनार चहल ने बताया कि 20 मई को डीसी ने कार्यकारी अभियंता कुलदीप, शिक्षक संजय कुमार और आबकारी और कराधान विभाग में तैनात क्लर्क लोकेश आहुजा की ड्यूटी सेक्टर-14 स्थित महिला कॉलेज में लगाई थी। दरअसल इस कॉलेज में प्रवासी मजदूर रूक हुए थे। उन्हें घर भेजने के लिए इन कर्मचारियों की ड्यूटी बतौर संपर्क अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। तीनों ड्यूटी के दिन नहीं पहुंचे और न ही उनकी ओर से जानकारी दी गई। इस पर एसडीएम सोहना ने मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत दी है। 

गुड़गांव में बढ़ते संक्रमण के चलते गांव में बनेंगे 200 आइसोलेशन सेंटर
गुड़गांव में बढ़ते संक्रमण के चलते गांव में 200 आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। इसकी जानकारी मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने दी। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्राइवेट अस्पतालों के रेट भी तय किए जाएंगे। इसको लेकर भी काम चल रहा है। 

हरियाणा में अभी तक 144 मरीजों की हुई कोरोना से मौत
हरियाणा में अभी तक 144 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। गुड़गांव में 55, फरीदाबाद में 51, सोनीपत में 10, रोहतक में 6, पानीपत में 5, अंबाला, भिवानी, जींद व करनाल में 3-3, झज्जर में 2, पलवल, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है। 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 9743 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4136, फरीदाबाद में 2003, सोनीपत में 755, रोहतक में 398, पलवल में 249, झज्जर में 174, अंबाला में 263, करनाल में 193, नारनौल में 173, नूंह में 129, हिसार में 169, पानीपत में 118, भिवानी में 181, जींद में 81, रेवाड़ी में 148, सिरसा में 82, कुरुक्षेत्र में 99, फतेहाबाद में 91, पंचकूला में 74, कैथल में 63, चरखी-दादरी में 60 तथा यमुनानगर में 69 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4889 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2293, फरीदाबाद में 683, सोनीपत में 418, झज्जर में 108, रोहतक में 169, नूंह में 110, पानीपत में 78, पलवल में 142, अंबाला में 142, हिसार में 91, करनाल में 90, नारनौल में 96, जींद में 30, पंचकूला में 40, कुरुक्षेत्र में 61, भिवानी में 79, सिरसा में 60, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 53 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

Related posts

एक्सपर्ट्स की चेतावनी- अगले 6 से 12 महीनों में देश में चिंता, डिप्रेशन और आत्महत्या के मामले बढ़ सकते हैं, बच्चों को ज्यादा खतरा

News Blast

समस्या को लेकर फेसबुक पर पोस्ट डालना पत्रकार को पड़ा महंगा, आप पार्षद ने की मारपीट

News Blast

एकमुश्त संपत्तिकर भुगतान पर मिलेगी 15 % छूट, समय बढ़ाया

News Blast

टिप्पणी दें