May 19, 2024 : 10:04 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

चीन पर एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा- हम किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार, गलवान में जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी

  • चीन के मुद्दे पर शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा कि सेना को फ्री हैंड दिया है
  • 15 जून को लद्दाख की गलवान वैली में चीन से झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे

दैनिक भास्कर

Jun 20, 2020, 09:50 AM IST

हैदराबाद. दुन्दिगल में स्थित इंडियन एयर फोर्स एकेडमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड हुई। इस दौरान चीन पर एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम अच्छी तरह से तैयार हैं। मैं देश को भरोसा देता हूं कि हम जवाब देने में सक्षम हैं। गलवान में हमारे जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे।

भदौरिया ने कहा कि चीन के सैनिकों से झड़प के वक्त हमारे जवानों ने बहादुरी दिखाई। उससे हमारा ये संकल्प पता चलता है कि हम किसी भी कीमत पर देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे।

पहली बार कैडेट्स के पैरेंट्स परेड में शामिल नहीं हुए
एकेडमी में 123 अफसरों की पासिंग आउट परेड हुई। इनमें 19 महिला अफसर शामिल थीं। एकेडमी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कैडेट्स के पैरेंट्स प्रोग्राम में शामिल नहीं हुए, क्योंकि कोरोना की वजह से परमिशन नहीं थी। एयरफोर्स की अलग-अलग ब्रांच के कैडेट्स की प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड होती है।

परेड में कैडेट्स मास्क पहने हुए नजर आए।

भारत-चीन तनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. ऑल पार्टी मीटिंग में मोदी बोले- हमने सेना को पूरी छूट दी है, हमारी कोई चौकी किसी के कब्जे में नहीं; देश की एक इंच जमीन पर भी कोई नजर नहीं डाल सकता

2. चीन से झड़प के बाद भारत की तैयारियां: फाइटर प्लेन बॉर्डर के पास भेजे गए, एयरफोर्स चीफ ने लेह का अचानक दौरा किया था

3. चीन के मुद्दे पर 13 दल सरकार के साथ: उद्धव बोले- देश के पास आंखें निकालकर हाथ में देने की ताकत, सोनिया ने मोदी से 4 सवाल पूछे

Related posts

बिना मास्क के वाहन चलाने वाली महिलाओं के चालान

News Blast

364 नए पॉजिटिव मिले, 1 की मौत; कांवड़ लाने के लिए दूसरे राज्यों में जाने पर रोक, स्थानीय स्तर पर ही होंगी यात्राएं

News Blast

मानसून में भी हीट वेव:राजस्थान, एमपी और यूपी समेत 6 राज्यों में अगले दो दिन गर्म हवा चलेगी, 40 डिग्री से ज्यादा रहेगा तापमान

News Blast

टिप्पणी दें