April 28, 2024 : 9:22 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

364 नए पॉजिटिव मिले, 1 की मौत; कांवड़ लाने के लिए दूसरे राज्यों में जाने पर रोक, स्थानीय स्तर पर ही होंगी यात्राएं

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 364 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 60, भरतपुर में 43, सिरोही में 42, पाली में 41, बाड़मेर में 27, जोधपुर में 25, कोटा में 29, करौली में 14, बीकानेर में 13, जालौर में 11, नागौर में 8, अलवर और झुंझुनू में 7-7, दौसा और अजमेर में 5-5, सीकर और जैसलमेर में 4-4, गंगानगर और डूंगरपुर में 3-3, सवाई माधोपुर, चूरू और भीलवाड़ा में 2-2, हनुमानगढ़, बारां, बांसवाड़ा और बूंदी में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्यों से 3 भी संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16660 पहुंच गया। वहीं जोधपुर में 1 व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 380 पहुंचा।

राजस्थान के श्रद्धालु कांवड़ लाने दूसरे राज्यों में नहीं जा सकेंगे
कोरोना को देखते हुए सरकार ने कांवड़ लाने के लिए दूसरे राज्यों में जाने पर रोक लगा दी है। गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप ने बताया कि यूपी-उत्तराखंड़ और हरियाणा सरकार ने स्थानीय स्तर पर ही कांवड़ यात्राएं आयोजित करने का निर्णय किया है। ऐसे में राजस्थान के श्रद्धालुओं को इन राज्यों में जाने पर परेशानी न हो, इस कारण ये आदेश जारी किए हैं। यूपी के मुख्य सचिव ने भी पत्र लिखकर राजस्थान से कांवड़ यात्राएं नहीं भेजने का आग्रह किया है।

उदयपुर में झीलाें की सेहत के लिए अच्छा रहा लाॅकडाउन, 60% तक सुधरी पानी की क्वालिटी।

जयपुर के बगराना में 5 दिन पहले 300 लोग क्वारैंटाइन ते, अब 1074
दस दिन पहले तक जेडीए के क्वारैंटाइन सेंटर खाली पड़े थे। जेडीए की निगरानी मे कोरोना संदिग्धों को निजी कॉलेजों, यूनिवर्सिटी, हॉस्टल और जेडीए की बगरान स्कीम मे क्वारैंटाइन सेंटर की जिम्मेदारी मिली थी। शहर में होम क्वारैंटाइन होने से ये खाली पड़े थे। जेडीए ने बगराना क्वारैंटाइन सेंटर छोड़कर सभी खाली कर दिए। अब वंदेमातरम् अभियान में लौट विद्यार्थियों और कामकारों के कोरोना पॉजिटिव आने से जेडीए पर फिर से जिम्मेदारी आ गई है। जहां 5 दिन पहले तक 300 लोग थे। वहां अब 1074 भर्ती हैं।

जोधपुर में 31 मरीज डिस्चार्ज
जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुए 31 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। शहर मे अब तक कुल 2173 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, पिछले 8 दिनों में 12 संक्रमितो की मौत हो चुकी है। इसमें चार 50 से कम उम्र के और पांच 60 से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। संक्रमित मरीज अस्पताल में भी तीन से पांच दिन में दम तोड़ रहे हैं।

अजमेर सेंट्रल जेल में स्टाफ और कैदियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
अजमेर सेंट्रल जेल में अब तक 400 कैदी और जेल स्टाफ की कोरोना जांच हो चुकी है। राहत की खबर है कि अब तक की सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जेल मे पिछले एक सप्ताह से रोज कोरोना की जांच जारी है।

कुवेत से 174 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे।

राजस्थान: जयपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3208 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2652 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1480, पाली में 1065, उदयपुर में 677, कोटा में 614, नागौर में 617, डूंगरपुर में 428, अजमेर में 484, झालावाड़ में 375, सीकर में 497, चित्तौड़गढ़ में 208, सिरोही में 437, टोंक में 200, जालौर में 273, भीलवाड़ा में 245, राजसमंद में 227, झुंझुनूं में 330, चूरू में 291, बीकानेर में 242, जैसलमेर में 120 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 94, बाड़मेर में 267, मरीज मिले हैं।
  • धौलपुर में 555, अलवर में 407, दौसा में 128, बारां में 65, सवाई माधोपुर में 93, करौली में 90, हनुमानगढ़ में 59, प्रतापगढ़ में 15 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 53, बूंदी में 14 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 100 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 380 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 152 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 38, भरतपुर में 31, कोटा में 22, अजमेर में 15, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 8, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा, अलवर और सिरोही में 5-5, धौलपुर,करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

कोरोना के लगातार सामने आ रहे केसों के चलते जयपुर में सैंपलिंग जारी।

Related posts

लैब में ही हो सकेगी डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच:एलएनजेपी और आईएलबीएस अस्पताल में बनाई जा रही हैं 2 जीनोम सिक्वेंसिंग लैब: जैन

News Blast

RTI में भारी गड़बड़ का खुलासा:CBSE के 150 में से 88 व हरियाणा बोर्ड के 350 स्कूलों में से सिर्फ 20 स्कूलों ने ही जमा कराया फॉर्म 6

News Blast

पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने एनसीपी से इस्तीफा दिया, 50 साल की राजनीति में 5 बार बदली पार्टी

News Blast

टिप्पणी दें