May 13, 2024 : 3:35 AM
Breaking News
बिज़नेस

नाल्को का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 57 फीसदी गिरकर 101 करोड़ रुपए पर आया

  • पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 234.82 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था
  • नाल्को की कुल आय 2,863.89 करोड़ से घटकर 2,042.27 करोड़ रुपए पर आई

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 08:57 PM IST

नई दिल्ली. नेशनल अल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने शुक्रवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध लाभ 57.1 फीसदी घटकर 100.51 करोड़ रुपए पर आ गया। सरकारी कंपनी ने कहा कि रेवेन्यू में गिरावट के कारण कंपनी का शुद्ध लाभ घटा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 234.82  करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कोरोनावायरस ने कारोबार व आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया

शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि पिछले कारोबारी साल की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में उसकी कुल आय घटकर 2,042.27 करोड़ रुपए पर आ गई।  एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,863.89 करोड़ रुपए की कुल आय दिखाई थी।  कंपनी ने कहा कि भारत सहित दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप ने कारोबार और आर्थिक  गतिविधियों को प्रभावित किया है।

बैलेंसशीट पर महामारी का अधिक असर नहीं

कंपनी ने हालांकि कहा कि उसके फाइनेंशियल स्टेटमेंट पर कोरोनावायरस महामारी को कोई बड़ा असर नहीं हुआ है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पिछले कारोबारी साल में कंपनी ने 8,426 करोड़ रुपए का टर्नओवर हासिल किया है। मेटल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट का कंपनी के टर्नओवर पर 2,900 करोड़ रुपए का असर पड़ा है।

Related posts

217 अंक नीचे खुला डाउ जोंस, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख के पार; दुनियाभर के लगभग सभी प्रमुख बाजारों में बढ़त

News Blast

चालू वित्त वर्ष में आठ सरकारी कंपनियां ला सकती हैं शेयर बायबैक, केंद्र ने इस पर विचार करने को कहा

News Blast

गूगल ने लॉन्च किया अफॉर्डेबल फोन पिक्सल 4a, भारत में अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री, यूएस में कीमत लगभग 26300 रुपए

News Blast

टिप्पणी दें