May 21, 2024 : 1:38 AM
Breaking News
बिज़नेस

पीएसयू के एजीआर की बकाया राशि 4 लाख करोड़ में से केवल 16 हजार करोड़ लेगी सरकार, वोडाफोन आइडिया ने कहा नहीं दे सकते बैंक गारंटी

  • वोडाफोन आइडिया पर 58,254 करोड़ रुपए बकाया
  • एयरटेल पर 25,976 करोड़ रुपए का है बकाया

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 02:48 PM IST

मुंबई. दूरसंचार विभाग (डीओटी) गैर-टेलीकॉम सार्वजनिक उपक्रमों से एजीआर बकाए के रूप में केवल 16,000 करोड़ रुपए लेगा। जबकि 96 प्रतिशत राशि का मामला वापस लेने का फैसला किया है। यह जानकारी डीओटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को दी गई। सरकारी कंपनियों पर कुल 4 लाख करोड़ रुपए का एजीआर बकाया है। 

कोर्ट को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि डीओटी ने हलफनामा दायर कर सरकारी कंपनियों के खिलाफ एजीआर से संबंधित बकाए की मांग बढ़ाने का कारण स्पष्ट किया है। जिन सरकारी कंपनियों पर एजीआर बकाया है उसमें प्रमुख रूप से गेल, पावर ग्रिड, ऑयल इंडिया, दिल्ली मेट्रो आदि का समावेश है।

टेलीकॉम विभाग ने कोर्ट से मांगा समय 

टेलीकॉम विभाग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई कर रही पीठ से समय मांगा। इसमें भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित टेलीकॉम कंपनियों द्वारा उनके द्वारा एजीआर बकाए के भुगतान पर दायर हलफनामों का जवाब दिया जाएगा। सुनवाई के दौरान पीठ ने उन सुरक्षा और गारंटियों के बारे में पूछा जो एजीआर बकाए की अदायगी सुनिश्चित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों से मांगी जा सकती हैं।

भारती एयरटेल और वोडा ने चुकाया है थोड़ा-थोड़ा पैसा

उधर दूसरी ओर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह एक लाख करोड़ रुपए की बैंक गारंटी नहीं दे सकती है। घाटे के कारण वह इस स्थिति में नहीं है। इसी तरह भारती एयरटेल ने कहा कि कंपनी को सरकार के साथ बकाया राशि पर बात करनी चाहिए। इस मामले में टेलीकॉम विभाग ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों ने हलफनामा दायर किया है। मगर उन्हें एजीआर के बकाया के लिए समय चाहिए। वोडाफोन आइडिया को 58,254 करोड़ रुपए एजीआर के रूप में चुकाने हैं। कंपनी ने अभी तक सरकार को 6,584 करोड़ रुपए दिया है।

भारती एयरटेल पर 25,976 करोड़ रुपए बकाया है। उसने 18,004 करोड़ रुपए चुका दिया है।

Related posts

जर्मन नेवी प्रमुख को भारत में दिए बयान के कारण देना पड़ा इस्तीफ़ा

News Blast

यूटीआई के आईपीओ को निवेशकों ने नहीं दिया रिस्पांस, मझगांव डाक और लिखिता इंफ्रा का आईपीओ कुछ ही घंटों में पूरी तरह से भरा

News Blast

बढ़ोतरी: इस महीने लगातार पांचवीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई शहरों में 91 रु/लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल

Admin

टिप्पणी दें