May 5, 2024 : 8:53 PM
Breaking News
बिज़नेस

सोने की कीमतें 161 रुपए गिरकर 47,406 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 243 रुपए गिरकर 48,087 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.28% की गिरावट के साथ 1,731.60 डॉलर प्रति औंस हो गया था
  • न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.13% की गिरावट के साथ 17.68 डॉलर प्रति औंस हो गया था

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 04:47 PM IST

नई दिल्ली. बुधवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 161 रुपए गिरकर 47,406 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, क्योंकि विदेशों में कमजोर रुख के बाद प्रतिभागियों ने अपनी हिस्सेदारी को घटा दिया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 243 रुपए गिरकर 48,087 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

सोने की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोने की कीमत 161 रुपए या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,406 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,002 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले सोने के कीमत 165 रुपए या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,612 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 5,603 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,731.60 डॉलर प्रति औंस हो गया था।

चांदी की कीमत में गिरावट
बुधवार को चांदी की कीमत 243 रुपए की गिरावट के साथ 48,087 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 243 रुपए या 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,087 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 10,983 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 224 रुपए या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,900 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 1,989 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इधर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.68 डॉलर प्रति औंस हो गया था।

Related posts

मार्च तिमाही में कंपनियों के लाभ पर दिखा कोरोना का असर, चालू तिमाही में ज्यादा लॉकडाउन से यह और खराब होगा

News Blast

गोल्ड-सिल्वर अपडेट:तीन दिन की बढ़त के बाद आज सराफा बाजार में सस्ते हुए सोना-चांदी, MCX पर सोना 48 हजार के पार निकला

News Blast

3 लाख करोड़ डॉलर हुआ एमकैप: 1 साल में भारतीय शेयर बाजार सबसे ज्यादा फायदा दिया, मार्केट कैप में कनाडा और फ्रांस को पीछे छोड़ने के करीब

Admin

टिप्पणी दें