May 25, 2024 : 11:02 PM
Breaking News
बिज़नेस

गोल्ड-सिल्वर अपडेट:तीन दिन की बढ़त के बाद आज सराफा बाजार में सस्ते हुए सोना-चांदी, MCX पर सोना 48 हजार के पार निकला

  • Hindi News
  • Business
  • Gold And Silver Became Cheaper In The Bullion Market Today After A Gain Of Three Days, Gold Crossed 48 Thousand On MCX

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

MCX पर सोने और चांदी में आज भी बढ़त जारी है। गुरुवार को सोना फिर 48 हजार के पार निकल गया है। दोपहर 3:30 बजे सोना 166 रुपए की बढ़त के साथ 48,076 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। चांदी की बात करें तो MCX पर 3:30 बजे चांदी 63 रुपए की बढ़त के साथ 69,428 रुपए पर ट्रेड कर रही है। हालांकि सराफा बाजार में आज सोना-चांदी के दामों में गिरावट आई है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सराफा बाजार में आज सोना 120 रुपए सस्ता होकर 47,815 पर पहुंच गया है। वहीं चांदी आज 1,048 रुपए फिसलकर 68,285 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

आने वाले दिनों में बढ़ेंगे दाम
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि जुलाई के बाद अगस्त से सराफा बाजार में सोने की मांग बढ़ेगी। इससे ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए निवेशकों को इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,813 डॉलर पर आया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना में अच्छी बढ़त देखी गई है। सोना आज यहां 1,813 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। 1 जुलाई को ये 1770 डॉलर के करीब था। एक्सपर्ट्स का मानना है के साल के आखिर तक सोना 2 हजार अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।

मार्च में 43 हजार के करीब आ गया सोना
2020 अगस्त में सोने ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था, लेकिन उसके बाद वैक्सीन आने के बाद इसी साल मार्च में ये 43 हजार पर आ गया था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में ये फिर महंगा होने लगा और फिर 48 हजार पर आ गया है। सोने की कीमतों में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

चीन के बाद भारत में सोने की सबसे ज्यादा खपत
चीन के बाद भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा बाजार है। हालांकि, हमारे यहां सोने का उत्पादन 0.5% से भी कम होता है। लेकिन, डिमांड कुल वैश्विक मांग की 25% से भी ज्यादा है। भारत में हर साल 700-800 टन सोने की खपत होती है जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

स्पाइस जेट के प्रमोटर अजय सिंह की शेयर होल्डिंग अटैच करने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे मारन

News Blast

जुबिलिएंट फूड ने जारी किए Q1 रिजल्ट:पिज्जा बनाने वाली कंपनी डोमिनोज को 62.6 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, तीन महीने में 20 नए स्टोर खोले

News Blast

10999 रु. से 19999 रु. के बीच होगी नई वनप्लस टीवी सीरीज की शुरुआती कीमत, 2 जुलाई को भारतीय बाजार में होगी लॉन्च

News Blast

टिप्पणी दें