May 9, 2024 : 8:13 AM
Breaking News
खेल

हाशिम अमला ने 278 गेंद पर 37 रन बनाए:साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट में दिखाया गजब का धैर्य, टीम को हार से बचाया

  • Hindi News
  • Sports
  • Former South Africa Batsman Hashim Amla Showed Great Patience In County Cricket Saved Surrey From Defeat

साउथैम्पटनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
हाशिम अमला ने अपनी पारी की शुरुआती 100 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए थे। - Dainik Bhaskar

हाशिम अमला ने अपनी पारी की शुरुआती 100 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए थे।

हाशिम अमला ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका जलवा अब भी बरकरार है। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले में अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से सरे को लगभग निश्चित लग रही हार से बचाया। हैम्पशायर के खिलाफ मैच में सरे की दूसरी पारी में अमला ने 278 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए।

पहली पारी में 72 रन पर आउट हुई थी सरे की टीम
साउथैम्पटन में हुए इस चार दिवसीय मुकाबले में हैम्पशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 488 रन बनाए। जवाब में सरे की पहली पारी सिर्फ 72 रन के स्कोर पर सिमट गई। सरे को फॉलोऑन खेलना पड़ा और हार टालने के लिए दूसरी पारी में उसे 100 से ज्यादा ओवर खेलने थे।

दो विकेट गिरने पर उतरे थे अमला
दूसरी पारी में भी सरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसके दो विकेट 6 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अमला ने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने अपनी इस पारी की पहली 100 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए थे। हमला ने पहला चौका पारी की 125वें गेंद पर जमाया।

साउथैम्पटन में ही न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीता था।

साउथैम्पटन में ही न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीता था।

इसी स्टेडियम में भारत WTC फाइनल हारा था
भारतीय टीम 23 जून को इसी स्टेडियम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारी थी। मैच के आखिरी दिन भारतीय पारी बिखर गई और न्यूजीलैंड ने 140 रन के आसान लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था। अगर भारत के कुछ बल्लेबाज अमला जैसा धैर्य दिखा पाते तो मुकाबले का परिणाम बदल भी सकता था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कोरोना के बीच बगैर दर्शकों के घरेलू मैदान पर उतरी बार्सिलोना, मेसी-फाती के गोल की बदौलत लेगानेस को हराया

News Blast

भास्कर एक्सप्लेनर:ओलिंपिक में भारत को किस दिन कौन से खेल में मिल सकता है मेडल? कौन से भारतीय हैं पदक के बड़े दावेदार?

News Blast

Budget 2022: देश में स्टार्टअप माहौल को बढ़ावा देने की तैयारी, जानिए बजट में क्या कुछ हुआ ऐलान

News Blast

टिप्पणी दें