May 20, 2024 : 4:52 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने से बाजार में उतार-चढ़ाव, बीएसई 117 अंक और निफ्टी 31 पॉइंट नीचे

  • मंगलवार को बीएसई 376 अंक ऊपर 33,605 पर और निफ्टी 100 पॉइंट ऊपर 9,914 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.75 फीसदी बढ़त के साथ 169 अंक ऊपर 9,895 पर बंद हुआ था

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 10:29 AM IST

मुंबई. बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई 166.91 अंक नीचे और निफ्टी 37.3 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शुरुआती 45 मिनट की ट्रेडिंग में बीएसई 5 बार ऊपर-नीचे हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को बीएसई 624.92 अंक ऊपर और निफ्टी 201.1 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 793.21 अंक तक और निफ्टी 232.45 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 376.42 अंक ऊपर 33,605.22 पर और निफ्टी 100.30 पॉइंट ऊपर 9,914.00 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 526.82 अंक ऊपर 26,290.00 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.75 फीसदी बढ़त के साथ 169.84 अंक ऊपर 9,895.87 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.90 फीसदी बढ़त के साथ 58.15 पॉइंट ऊपर 3,124.74 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 5.12 अंक नीचे 2,926.63 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में बढ़त रही।

भारत-चीन विवाद का असर बाजार पर

भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे विवाद का असर भी शेयर बाजार पर दिख रहा है। बता दें कि सोमवार रात लद्दाख में बातचीत करने गए भारतीय जवानों पर पर चीन की सेना ने हमला कर दिया। यह हमला पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से किया गया। इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, हमले में घायल 4 जवानों की हालत गंभीर है।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,54,161 हो गई है। इनमें 1,54,643 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 1,87,552 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 11,921 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 8,257,885 हो चुकी है। इनमें 445,986 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 119,132 हो चुकी है।

10:29 AM बीएसई 117.03 अंक नीचे 33,488.19 पर और निफ्टी 31.80 पॉइंट नीचे 31.80 पर कारोबार कर रहा है।

एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनी में स्टैंडर्ड लाइफ इनवेस्टमेंट ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 5.64 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। स्टैंडर्ड लाइफ की 26.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि एचडीएफसी की 52.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एचडीएफसी एएमसी ने स्टॉक एक्सचेंज में इस सूचना को फाइल किया है।

सरकारी पेट्रोलियम कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को मार्च तिमाही में महज 27 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 2,970 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। लाभ में यह भारी गिरावट इन्वेंटरी में नुकसान और डॉलर की तुलना में रुपए की कीमत में उतार-चढ़ाव से रहा है।

09:58 AM बीएसई 22.39 अंक ऊपर 33,627.61 पर और निफ्टी 11.20 पॉइंट ऊपर 9,925.20 पर कारोबार कर रहा है।

09:51 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स; भारती इंफ्राटेल के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है।

09:42 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; कोल इंडिया के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:32 AM बीएसई 30 में शामिल 10 कंपनियों के शेयरों में बढ़त अन्य 20 में गिरावट है; एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त है।

09:29 AM बीएसई के 23 सेक्टर में से अभी 4 में बढ़त है।

09:25 AM बीएसई के 32 इंडेक्स में से अभी सिर्फ एक इंडेक्स में बढ़त है।

09:15 AM बीएसई 216.02 अंक नीचे 33,411.10 पर और निफ्टी 56.55 पॉइंट नीचे 9,857.45 पर कारोबार कर रहा है।

मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद

Related posts

सर्वाइकल कैंसरः भारतीय महिलाओं को होने वाला दूसरा बड़ा कैंसर

News Blast

श्रीनगर में मौसम का मजा लेने आ रहे पर्यटक, भयंकर ठंड से गर्म कपड़ों और कांगड़ी की माँग बढ़ी

News Blast

अमेरिका को नाराज़ कर क्या ईरान से भी रूस की तरह तेल ख़रीदेगा भारत

News Blast

टिप्पणी दें