May 19, 2024 : 7:23 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

लगातार सातवें दिन 10 हजार से ज्यादा मामले; 5 दिन में ही 3 से साढ़े तीन लाख हुए मरीज, अब तक देश में 3.53 लाख संक्रमित

  • देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हजार के पार पहुंची, तमिलनाडु में जान गंवाने वालों की संख्या 500 से ज्यादा
  • मंगलवार को महाराष्ट्र में 2701, दिल्ली में 1859 और तमिलनाडु में 1515 नए मामले सामने आए
  • सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा- जुलाई में इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने पर फैसला होगा

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 12:28 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को लगातार सातवें दिन 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले। 5 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 से साढ़े तीन लाख हो गई। 11 जून को देश में 2,98,289 मरीज थे, जबकि 16 जून को यह संख्या बढ़कर 3,53,206 हो गई। 
देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 12039 मरीज 13 जून को मिले थे। इसके अगले दिन 11405 और 15 जून को 10032 मरीज मिले थे। इधर, सिविल एविशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि अगले महीने इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आज फिर से कोरोना टेस्ट होगा। 

बुखार और सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपरस्पेशियलटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। मंगलवार सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इधर, देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3 लाख 53 हजार 206 हो गए। मंगलवार को महाराष्ट्र में 2701, दिल्ली में 1859, तमिलनाडु में 1515, गुजरात में 524, राजस्थान में 115 मरीज मिले। यह जानकारी Covid19.org के मुताबिक हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के हालात पर चर्चा की।

मोदी ने कहा, ‘दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट लॉकडाउन और भारत के अनुशासन की चर्चा कर रहे हैं। भारत में रिकवरी रेट 50% से ऊपर चला गया है। उन्होंने कहा कि इतनी आबादी के बावजूद भारत में कोरोना उतना नुकसान नहीं कर पाया, जितनी आफत विदेशों में आई; लॉकडाउन और अनुशासन से फायदा हुआ।’

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
11 जून 11128
15 जून 10014

पांच दिन से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ रही

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10014 मरीज मिले। वहीं, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। सोमवार को अकेले महाराष्ट्र में 2786, तमिलनाडु में 1843, दिल्ली में 1647, गुजरात में 514 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

तारीख ठीक हुए मरीज
15 जून 10639
14 जून 7356
13 जून 8092
12 जून 7263
11 जून 6275

कोरोना अपडेट्स 

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10 हजार 667 केस मिले और 380 लोगों की मौत हुईं। वहीं, रिकवरी रेट 52.47% से ज्यादा हो गया है। 
  • बीती रात कोरोना के 4 नए मामले सामने आने के बाद मिजोरम में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 121 हो गई।
  • हरियाणा सरकार ने गुड़गांव जिले में खाली पड़ी इमारतों का सर्वे करने को कहा है। सरकार का कहना है कि इनमें आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके। 
  • पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने कहा, ‘कोरोना संकट के समय में जनता के ऊपर और बोझ नहीं डालना चाहिए। बढ़ी कीमतों को वापस लेना चाहिए और क्रूड ऑयल की घटी कीमतों का फायदा आम जनता को देना चाहिए। 

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में मंगलवार को 134 मरीज मिले, जबकि 11 की मौत हुई। इसके साथ, राज्य में मरीजों की संख्या 11070 हो गई है। वहीं अब तक कोरोना से 476 लोगों की जान गई है। रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। 
यह फोटो इंदौर की है। यहां एक दूल्हे को लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर 2100 रुपए का जुर्माना देना पड़ा। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराड़े ने बताया, एक टवेरा में बिना मास्क 12 बाराती थे। निगम की टीम को देख दूल्हे ने मुंह पर रुमाल बांधा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1100 और मास्क न लगाने पर 1000 का चालान बनाया गया।
  • उत्तरप्रदेश: यहां सोमवार को 476 संक्रमित मिले, जबकि 18 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 60, मेरठ में 25, कानपुर में 19, आगरा में 16, मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोरोना से अब तक 417 ने जान गंवाई।
  • महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 2500 से नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटे में राज्य में 2701 मरीज मिले, जबकि 81 की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 1,13,445 हो गई। अब तक 5537 मरीज जान गंवा चुके हैं।
यह फोटो मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन की है। सोमवार को लोग यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।
  • राजस्थान: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 115 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 68, जयपुर में 21, झुंझुनू में 8, टोंक में 6, दौसा और सिरोही में 4-4. झालावाड़ में 3, भीलवाड़ा में 1 सक्रमित मरीज मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 96 पर पहुंच गया। वहीं, जोधपुर में एक मरीज की मौत हो गई।
यह फोटो जयपुर के टोंक के गोठडा की है। यहां सोमवार को एक पॉजिटिव मिलने पर मेडिकल टीम उसे लेने पहुंची। लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल मोबाइल से वीडियो बनाते देखे गए।  
  • बिहार: बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 74 मामले सामने आए। इसके साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 6736 हो गई है। वहीं, अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1 लाख 27 हजार 86 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 4226 मरीज ठीक हुए हैं।

Related posts

यही ट्रेंड रहा तो सक्रिय मरीज 102 दिन में आधे होंगे, वजह- जितने नए मरीज मिले, उससे ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही

News Blast

नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की चेतावनी:यदि उन्हें वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा

News Blast

शहीद सुनील कुमार पंचतत्व में विलीन, 10 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी; पत्नी ने कहा- सरकार शहादत का बदला ले

News Blast

टिप्पणी दें