April 29, 2024 : 9:16 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की चेतावनी:यदि उन्हें वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा

फरीदाबादएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
फरीदाबाद। 11 सूत्रीय मांग पत्र डिप्टी सीएमओ राजेश श्योकंद को सौंपा गया। - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद। 11 सूत्रीय मांग पत्र डिप्टी सीएमओ राजेश श्योकंद को सौंपा गया।

स्वास्थ्य मंत्री एवं महानिदेशक के आदेश के बाद भी कई जिलों में नौकरी से निकाले गए स्वास्थ्य ठेका कर्मियों को वापस ड्यूटी पर लेने की मांग को लेकर बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांग पत्र डिप्टी सीएमओ राजेश श्योकंद को सौंपा गया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत किए गए प्रदर्शन में पारित किए गए प्रस्ताव में चेतावनी दी गई कि यदि छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को वापस नहीं लिया गया तो स्वास्थ्य कर्मियों को आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

प्रदर्शन से पूर्व स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों ने आम सभा की। इसके बाद जुलूस निकालते हुए कर्मचारी सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे। इस दौरान स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा के जिला प्रधान सोनू सोया, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अपने आदेश को विभाग में लागू कराने में पूरी तरह विफल रहे हैं। मंत्री व महानिदेशक ने आउटसोर्सिंग पालिसी के तहत वित्त वर्ष 2020-21 या इससे पहले लगे ठेका कर्मचारियों को नौकरी से न हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन ठेकेदारों ने उक्त आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रोहतक, झज्जर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, करनाल, नूंह, सिरसा, दादरी, पलवल आदि जिलों से नौकरी से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर नहीं लिया। उन्होंने ठेका प्रथा समाप्त कर कर्मचारियों को पक्का करने और पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि ईएसआईसी के कार्ड ठेका कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

करीबियों रिया और सिद्धार्थ को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी, मौत से 10 दिन पहले तक संपर्क में रहे लोग भी रडार पर

News Blast

भास्कर ने 3 निजी लैब से बात की तो बोले: कोविड टेस्ट नहीं कर रहे, सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में टेस्टिंग बंद नहीं

News Blast

निगमों का बकाया: निगमों के बकाया फंड की मांग को लेकर आप के खिलाफ घर-घर जा रही भाजपा

Admin

टिप्पणी दें