May 18, 2024 : 6:40 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

लद्दाख में झड़प के बाद चीन ने सुबह 7:30 बजे मीटिंग की मांग की, लेकिन 6 घंटे बाद धमकी दी- भारत एकतरफा कार्रवाई न करे

  • चीन का आरोप है कि सोमवार को भारतीय सैनिकों ने उसकी सीमा पार की, चीनी सैनिकों पर हमला किया
  • दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों आर्मी चीफ की मीटिंग

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 03:25 PM IST

नई दिल्ली. सोमवार रात लद्दाख की गालवन वैली में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें भारत के कर्नल रैंक के एक कमांडिंग ऑफिसर और दो जवान शहीद हो गए। भारत की जवाबी कार्रवाई में भी चीन के 3 से 5 सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

ताजा तनाव के बाद चीन ने खुद पहल की और मंगलवार सुबह 7:30 बजे से ही मीटिंग की मांग की। इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं के मेजर जनरल के बीच मीटिंग शुरू हुई, जो अब तक जारी है। चीन ने खुद मीटिंग तो बुलाई, लेकिन धमकाने का अपना सुर नहीं छोड़ा। सुबह मीटिंग शुरू होने के 6 घंटे बाद यानी दोपहर करीब डेढ़ बजे चीन ने भारत के बारे में बयान जारी किया। 

चीन ने कहा- भारत अब एकतरफा कार्रवाई न करे
चीन के सरकारी अखबार द ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को अपने विदेश मंत्री वांग यी के हवाले से कहा- भारतीय सैनिकों ने सोमवार को गालवन घाटी में दो बार घुसपैठ की। चीनी सैनिकों पर हमला किया। इसके बाद गंभीर हिंसक झड़प हुई। हमने भारत से अपना विरोध दर्ज कराया है। भारत अब कोई एकतरफा कार्रवाई न करे जिससे कि बॉर्डर पर हालात और बिगड़ जाएं। दोनों देशों को बातचीत से मसला हल करना चाहिए।

दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग
चीन से बढ़ रहे तनाव और सोमवार को गालवन घाटी में हुई घटना के बाद मंगलवार सुबह भारत में रक्षा मंत्रालय तेजी से सक्रिय हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के चीफ और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच मीटिंग हुई।

चीन से जुड़े विवाद पर आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. चीन बॉर्डर पर 45 साल बाद हिंसक झड़प: भारत के कर्नल और 2 जवान शहीद, चीन के भी 5 जवान मारे गए और 11 घायल हुए

2. भारत-चीन के बीच जंग के 5 साल बाद भी झड़प हुई थी: 1967 में सिक्किम में दोनों देशों के सैनिकों के बीच टकराव हुआ था, चीन के 340 सैनिक मारे गए थे

3. बातचीत के बाद भी नहीं मान रहा चीन: पिछले महीने 3 बार सैनिक आमने-सामने हुए; इस महीने 4 मीटिंग के बाद तनाव कम हुआ था, बातचीत चल ही रही थी लेकिन हिंसक झड़प हो गई
4. गालवन की कहानी: 1962 की जंग में गालवन घाटी में गोरखा सैनिकों की पोस्ट को चीनी सेना ने 4 महीने तक घेरे रखा था, 33 भारतीय मारे गए थे

Related posts

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ने खालिस्तान की मांग को जायज बता बवाल को जन्म दिया, बोले-केंद्र दे तो इनकार नहीं

News Blast

560 नए मामले आए, 13 लोगों की फिर कोरोना से मौत, प्रदेश में कुल 130 की जा चुकी जान

News Blast

127 नए पॉजिटिव मिले, 9 की मौत; सीएम गहलोत बोले- मृत्युदर कम करना टारगेट, प्रदेश में जल्द एंटीजन टेस्ट होंगे

News Blast

टिप्पणी दें