May 10, 2024 : 4:38 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

पौधे लगाकर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, सीपी ने भी कार्यालय में लगाया पौधा

  • फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 ने बायोमैथेनाइजेशन प्लांट कंपाउंड में पौधारोपण

दैनिक भास्कर

Jun 06, 2020, 06:36 AM IST

नोएडा. विश्व पर्यावरण दिवस गौतमबुद्ध नगर में पेड़ लगाकर मनाया गया। आम लोगों से लेकर पुलिस कमिश्नर तक ने पेड़ लगाकर हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया। नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नितिन तिवारी एवं अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी द्वारा ने भी पेड़ लगाए। इस अवसर पर कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के बीच जलवायु परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है। इस संकटकाल में हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, अन्यथा हम सबको इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। दूसरी तरफ फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 ने बायोमैथेनाइजेशन प्लांट कंपाउंड में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना परम कर्तव्य है। स्वास्थ्य का आधार स्वच्छ वातावरण पर निर्भर है।
आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि धरती पर पिछले कुछ सालों में भूकंप बाढ़ सुनामी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। प्रकृति की इन आपदाओं में जानमाल का खूब नुकसान हुआ है। उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने आसपास पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख करने की अपील की।

Related posts

पीएम मोदी का पोप फ्रांसिस को न्योता

News Blast

कोई मंगनी करके अगली छुट्‌टी में शादी का वादा करके गया था तो किसी की 8 महीने पहले हुई थी शादी

News Blast

अमेरिका को नाराज़ कर क्या ईरान से भी रूस की तरह तेल ख़रीदेगा भारत

News Blast

टिप्पणी दें