May 19, 2024 : 3:17 PM
Breaking News
बिज़नेस

पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में की 0.50 कटौती, अब मिलेगा 3.25% ब्याज

  • 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा
  • इससे पहले एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक भी सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी

दैनिक भास्कर

Jun 02, 2020, 02:37 PM IST

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बचत खाते (सेविंग अकाउंट) पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की है। 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इससे पहले देश का सबसे बड़े बैंक एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बचत कहते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। 

इससे पहले एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक ने की थी कटौती

एसबीआई ने 15 अप्रैल से सभी प्रकार की बचत खाते के लिए अपनी ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी की थी। इसमें अब जमा पर 2.75 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो पहले 3 फीसदी था। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने भी मई में बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी। अब 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.50 फीसदी वहीं 1 लाख से ज्यादा रुपए जमा होने पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इससे पहले 1 लाख रुपए तक के जमा पर 3.75 फीसदी और एक लाख से ज्यादा के जमा पर 4.50 फीसदी ब्याज मिल रहा था।

कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहा कितना ब्याज?

बैंक

ब्याज दर (%)
इलाहाबाद बैंक 3.50
बैंक ऑफ इंडिया 3.25- 3.50
बैंक ऑफ बड़ौदा 3.00- 3.25
ऐक्सिस बैंक 3.50- 4.00
आईडीबीआई बैंक 3.50- 4.00
एचडीएफसी बैंक 3.25- 3.75
आईसीआईसीआई बैंक 3.25- 3.75
बंधन बैंक 4.00- 7.15
यस बैंक 5.00- 6.25
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट 4.00

Related posts

विस्तारा को साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की उम्मीद, डोमेस्टिक में कंपनी 40 प्रतिशत क्षमता के साथ भर रही है उड़ान

News Blast

4.7 करोड़ रुपए लगाकर कमाए 7,270 करोड़:जोमैटो के शेयर का भाव जा सकता है 41 रुपए तक, बहुत महंगे वैल्यूएशन पर है भाव

News Blast

CBSE 12th Result: तीन सगी बहनें फिर चमकी, 10वीं के बाद 12वीं में भी मिला पहला, दूसरा और तीसरा स्थान

News Blast

टिप्पणी दें