May 19, 2024 : 12:54 AM
Breaking News
बिज़नेस

पीएम स्‍वनिधि योजना को मिली मंजूरी, इसके तहत रेहड़ी-पटरी वालों को बिना गारंटी के मिलेगा 10 हजार रु तक का लोन

  • इस स्‍कीम से 50 लाख स्‍ट्रीट वेंडरों को फायदा पहुंचने की उम्‍मीद है
  • इसके लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपए की राशि रखी है

दैनिक भास्कर

Jun 02, 2020, 02:39 PM IST

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी-पटरी) के लिए खास पीएम स्‍वनिधि योजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत इन्हें कामकाज में मदद के लिए 10 हजार रुपए तक का लोन दिया जाएगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। इस स्‍कीम के लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपए की राशि रखी है। यह लोन लेने के लिए किसी भी तरह की जमानत (गारंटी) नहीं देनी होगी। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं।

किसे मिलेगा लोन?
सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जाएगा। फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं। यह कर्ज बेहद आसान शर्तों पर दिया जाएगा। इसमें किसी गारंटी की जरूरत नहीं होगी।

50 लाख लोगों को होगा फायदा
सरकार स्‍ट्रीट वेंडरों की मदद की खातिर इस स्‍कीम के लिए 5000 करोड़ रुपए की सीमा तक की गई है। इस स्‍कीम से 50 लाख स्‍ट्रीट वेंडरों को फायदा पहुंचने की उम्‍मीद है। समय पर भुगतान करने वालों को ब्याज में 7 फीसदी छूट दी जाएगी। हालांकि अभी कर्ज पर कितना ब्याज देना होगा यह नहीं बताया गया है। 

योजना की खास बातें

  • इस लोन के लिए किसी तरह के गारंटी की जरूरत नहीं होगी। 
  • मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल आधारित आवेदन प्रक्रिया। 
  • समय पर या उससे पहले कर्ज चुकाने पर 7 फीसदी की ब्याज सब्सिडी। 
  • पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में अधिक लोन की एलिजिबलिटी। 
  • डिजिटल लेनदेन की रसीद या भुगतान पर मासिक कैशबैक की सुविधा। 

Related posts

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और बीमा सुरक्षा योजना में सिर्फ 342 रुपए में मिलेगा 4 लाख का टर्म इंश्योरेंस

News Blast

कोरोना क्राइसिस में टॅाप अप होम लोन आपकी पैसों की समस्या को करेगा दूर, कम ब्याज पर मिलता है ज्यादा कर्ज

News Blast

टाटा स्काई बदलेगा चैनलों का पैकेज, ग्राहकों की 60 से 100 रुपए तक होगी मासिक बचत

News Blast

टिप्पणी दें