February 8, 2025 : 7:07 PM
Breaking News
करीयर ब्लॉग

10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, 576 अंकों के साथ रेशमी नंदईबम बनी टॉपर,63.43% स्टूडेंट्स को मिली सफलता

  • परीक्षाओं का आयोजन 96 केंद्रों पर 17 फरवरी से 5 मार्च तक किया था
  • इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 38 हजार स्टूडेंट्स हुए शामिल

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 01:19 AM IST

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) ने सोमवार 15 जून को कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट manresults.nic.in या bsem.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार मणिपुर 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 65.34 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं, 579 अंकों के साथ इस बार रेशमी नंदईबम 10वीं बोर्ड की टॉपर रहीं। परीक्षा में 578 अंकों के साथ दूसरे टॉपर, सेंट जॉन्स स्कूल, नंबोल के हुइद्रोम रोहिद सिंह रहे, जबकि  572 अंकों के साथ तीसरी रैंक दो छात्रों यूरेका एकेडमी के खुमंथम बोबोसाना सिंह और कैथोलिक स्कूल के राहुल नोरेम ने हासिल की।

पिछले साल 74.69% रहा रिजल्ट

मणिपुर बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 96 केंद्रों पर 17 फरवरी से 5 मार्च तक किया था। इस साल मणिपुर (BSEM) कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 38 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें से 19,824 लड़कियां और 19,040 लड़के हैं। साल 2019 में कक्षा 10वीं में करीब 41,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं, पिछले साल के परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.69% था। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 78.93%, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 76.54% था। वहीं कक्षा 12वीं का परिणाम 8 मई, 2019 को जारी कर दिया गया था।

ऐसे चेक करें नतीजे

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां दसवीं कक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें।
  • रोल नंबर और जन्मतिथि डालते ही रिजल्ट खुल जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

UPSC CAPF AC 2021 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

News Blast

Sarkari Naukri LIVE Updates: जानिए, राज्य के किन सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां

News Blast

MCC ने बढ़ाई राउंड 1 के तहत एडमिशन के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग की तारीख, अब 14 नवंबर तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं शार्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स

News Blast

टिप्पणी दें