May 2, 2024 : 1:34 PM
Breaking News
करीयर ब्लॉग

पेपर री- वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड ने एक्टिव की लिंक, 22 जून तक कर सकते हैं आवेदन

  • BIEAP ने शुक्रवार को इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की
  • इस साल फर्स्ट ईयर में 59% और सेकेंड ईयर में 63% स्टूडेंट्स ने हासिल की सफलता

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 01:31 AM IST

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए री-वेरिफिकेशन और री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोबारा मूल्यांकन करवाने के इच्छुक उम्मीदवार bie.ap.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अपनी प्रतियों को प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें प्रति पेपर  260 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि जो पुन: सत्यापन के लिए आवेदन करना चाहते हैं और मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिकाओं की स्कैन की हुई प्रति चाहते हैं, उन्हें प्रति पेपर 1300 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार bie.ap.gov.in पर 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष  के परिणाम जारी

इससे पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने शुक्रवार को इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणामों की घोषणा की थी।  इस साल परीक्षा में फर्स्ट ईयर में 59% और सेकेंड ईयर में 63% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। इस साल इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में करीब 10.17 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस साल कृष्णा जिला के छात्र इंटर के प्रथम और द्वितीय वर्ष के सफलता प्रतिशत में टॉप पर रहे। यहां के 75 प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि गुंटूर जिले का सफलता का प्रतिशत 65 रहा।

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर दिए गए स्टूडेंट्स टैब पर क्लिक करें।
  • अब पुनः सत्यापन लिंक या रीकाउंटिंग ऑफ मार्क्स पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें। 
  • आपको उन पेपर्स का डेटा मिल जाएगा, जो आपने दिए हैं। 
  • उस पेपर का चयन करें जिसे आप री-वेरिफाई कराना चाहते हैं।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Related posts

बिना अनुमति के 9 साल से छुट्टी पर है सरकारी स्कूल का ये प्रिंसिपल, फिर भी हर माह मिलता है वेतन

News Blast

4 अक्टूबर को होने वाली UPSC प्रिलिम्स परीक्षाएं नहीं टलेंगी, सरकार को लास्ट अटेम्प्ट वाले कैंडिडेट्स को एक और मौका देने को कहा

News Blast

सरकारी नौकरी:राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के 319 पदों पर निकाली भर्ती, 17 जुलाई तक करें अप्लाई

News Blast

टिप्पणी दें