May 19, 2024 : 9:45 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

जून में पहली बार एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए; तमिलनाडु के 4 जिलों में 19 से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन, अब तक 3.38 लाख संक्रमित

  • महाराष्ट्र में सोमवार को 2786 मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 178 संक्रमितों ने जान गंवाई, देश में अब तक 9896 की मौत हुई
  • तमिलनाडु में चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में लॉकडाउन होगा; राज्य में 44,661 केस हैं, इनमें चेन्नई के 70%

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 12:10 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों में भी इजाफा हो रहा है। जून में पहली बार किसी एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए। इससे पहले 13 जून को 8092 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। इधर, तमिलनाडु के 4 जिलों में 19 से 30 जून सख्त लॉकडाउन लागू होगा। इसमें राजधानी चेन्नई के अलावा तिरुवल्लुर, कांचीपुरम औऱ चेंगलपट्टू शामिल हैं।

राज्य में संक्रमण के अब तक 44,661 मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले 70% चेन्नई से हैं। इस बीच, तेलंगाना में टीआरएस के एक और विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक सत्ताधारी पार्टी के तीन एमएलए संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को जिस विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वह पहले से संक्रमित एमएलए के सम्पर्क में आए थे। बीते हफ्ते वारंगल से टीआरएस विधायक भी पॉजिटिव पाए गए थे। 

इधर, देश में सोमवार को रिकवरी रेट बढ़कर 51.08% हो गया। बीते 24 घंटे में 7419 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,69,797 मरीज स्वस्थ हुए हैं। टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ाई गई है। 15 दिन पहले तक हर दिन 1.25 लाख तक टेस्ट हो रहे थे। वहीं, अब टेस्टिंग की संख्या बढ़कर 1.50 लाख हो गई है। 

देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 38 हजार 639 हो गई है। सोमवार को अब तक 5627 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में 1647, जबकि तमिलनाडु में 1843 नए मरीज मिले  महाराष्ट्र में 3394 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

शाह ने संभाला दिल्ली में मोर्चा

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। शाह ने दिल्ली सरकार से कोरोना वॉर्ड में सीसीटीवी लगाने और डॉक्टरों-नर्सों की काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टियों को इस वक्त आपसी मतभेद भुला देने चाहिए। वे दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में कोरोना के इलाज की तैयारियों का जायजा लेने भी पहुंचे।

पांच दिन में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े

बीते पांच दिन में रोजाना 11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े हैं। रविवार को 11 हजार 373 नए मामले आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 33 हजार 136 हो गई है। कोरोना का ग्राफ ऐसे ही आगे बढ़ा तो जून के अंत तक संक्रमितों की संख्या 5 लाख पर पहुंच सकती है। डबलिंग रेट में 17.4 दिन है। इस हिसाब से 18 जुलाई तक यह संख्या 10 लाख और अगस्त के पहले हफ्ते में 20 लाख हो सकती है।

20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट से भोपाल बाहर

देश के 20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट में अब मध्यप्रदेश से सिर्फ इंदौर बचा है। इंदौर 7वें नंबर पर है। भोपाल बाहर हो गया है। पहले भोपाल 11वें और इंदौर चौथे नंबर पर था। रिकवरी रेट में भी मध्यप्रदेश से आगे सिर्फ राजस्थान है। मध्यप्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट 71.1% और राजस्थान में 75.3% है। 

15 दिन का ट्रेंड: रिकवरी में चंडीगढ़ टॉप, पंजाब पिछड़ा

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
11 जून 11128
10 जून 11156

अपडेट्स…

  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने सोमवार को बताया कि एक मई के बाद उसने 4450 श्रमिक ट्रेनों के जरिए 60 लाख मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। इससे रेलवे को 360 करोड़ रु. की कमाई हुई। 
  • अब महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वालों को 7 दिन इंस्टिट्यूशनल और इतने ही दिन होम क्वारैंटाइन में रहना होगा। इसके अलावा दिल्ली और तमिलनाडु के लोगों को 3 दिन सरकारी सेंटर में क्वारैंटाइन होना होगा।
  • सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने महाराष्ट्र को रोजाना 100 फ्लाइट के संचालन की मंजूरी दी है। पहले यहां से 50 फ्लाइट की आवाजाही की ही इजाजत थी। 
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि चेन्नई और दिल्ली से आने वाले लोगों को 3 दिन इंस्टिट्यूशनल और 11 दिन होम क्वारैंटाइन में रहना होगा।

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: यहां सोमवार को संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए। भोपाल में 40, इंदौर में 6, उज्जैन में 9 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 935 हो गई। अब तक 7 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 465 की जान गई। रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। 
  • उत्तरप्रदेश: यहां रविवार को 497 संक्रमित मिले और 14 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 70 मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 615 हो गया, इनमें से 4948 एक्टिव केस हैं। कोरोना से 399 ने जान गंवाई।
यह फोटो प्रयागराज में गंगा की है। अनलॉक-1 में फैक्ट्रियों में कामकाज शुरू हुआ है, ऐसे में अब नदियों का पानी फिर प्रदूषित होने लगा है।
  • महाराष्ट्र: राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड 2786 मरीज मिले, जबकि 178 की मौत हुई। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 744 हो गई। वहीं 56 हजार 49 स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों से 5071 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। राज्य में रिकवरी रेट 47.2% है। 
यह फोटो मुंबई की मरीन ड्राइव की है। यहां लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी तोड़े जा रहे हैं। 
  • राजस्थान: यहां सोमवार को 78 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 2 मरीजों ने जान गंवाई। धौलपुर में 44, जोधपुर में 30 और जयपुर में 29, भरतपुर में 2, कोटा में 2, अजमेर में 4, अलवर में 9 , झुनझुनु में 18, सवाई माधोपुर और गंगानगर में 5 और उदयपुर, नागौर, दौसा, टैंक में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार 772 हो गई। कोरोना से अब तक 294 मरीजों की मौत हुई।
  • बिहार: यहां सोमवार को 187 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्णिया में 22, सीवान में 16, मधबुनी में 12, मुजफ्फरपुर में 18 नए मरीज मिले। प्रदेश में कुल 6662 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2570 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में 38 लोग जान गंवा चुके हैं।

Related posts

ब्रिटेन में 4 जुलाई से सिनेमा हॉल-रेस्टोरेंट खुलेंगे, ब्राजील के जज का आदेश- राष्ट्रपति बोल्सोनारो भी मास्क पहनें; दुनिया में अब 92.55 लाख केस

News Blast

मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ क्रिकेटर और अंपायर घुटनों के बल बैठे; इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा

News Blast

गुड़गांव में जून के 20 दिन में कोराेना के 3533 केस बढ़े, 171 नए मिले, 24 घंटे में 4 की मौत

News Blast

टिप्पणी दें