May 18, 2024 : 12:08 PM
Breaking News
बिज़नेस

पिछले 6 दिन में बीएसई 3500 अंक और निफ्टी 1000 पॉइंट से ज्यादा ऊपर गया, शैले होटल्स के शेयर में 63% का उछाल आया

  • बीएसई 3500.24 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 1032.50 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर पहुंच गया है
  • 11 मार्च, 2020 को के बाद निफ्टी आज 10,000 अंकों के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ है

दैनिक भास्कर

Jun 03, 2020, 06:09 PM IST

मुंबई. कोविड-19 महामारी के बीच शेयर बाजार के लिए पिछले 6 दिन शानदार रहे हैं। बुधवार, 27 मई से बीएसई और निफ्टी में लगातार बढ़त देखने को मिली है। बीएसई अब 3500.24 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 1032.50 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर पहुंच गया है।

आज बीएसई 284.01 अंक ऊपर 34,109.54 पर और निफ्टी 82.45 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर बंद हुआ है। लॉकडाउन के दौरान मार्च में बीएसई गिरकर 25,981.24 अंकों तक पहुंच गया था। 1 जून से लॉकडाउन को खोल दिया गया है। इसी वजह से बीएसई और निफ्टी में बढ़त दिख रही है।

पिछले 6 दिन बीएसई और निफ्टी में लगातार बढ़त रही

11 मार्च के बाद निफ्टी 10 हजार अंक पार

निफ्टी एक बार फिर 10 हजार अंकों के पार पहुंच गया है। आज ये 82.45 पॉइंट ऊपर 10,061.55 पर बंद हुआ। इससे पहले 11 मार्च, 2020 को निफ्टी 10458.40 अंकों पर बंद हुआ था। हालांकि, मार्च में ही ये 7610.25 अंकों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी का इस साल का प्रदर्शन…

तारीख निफ्टी क्लोजिंग
1 जनवरी, 2020 12,182.50 अंक
1 फरवरी, 2020 11,641.25 अंक
2 मार्च, 2020 11,132.75 अंक
1 अप्रैल,2020 8,253.80 अंक
4 मई, 2020 9,293.50 अंक
1 जून, 2020 9,826.15 अंक
3 जून, 2020 10,061.55 अंक

पिछले 7 दिन के बेस्ट शेयर

आज बीएसई सेक्टर का हाल

Related posts

भारती एयरटेल में 2 अरब डॉलर का निवेश कर सकती है अमेजन, बातचीत अभी शुरुआती चरण में

News Blast

बीते 60 दिन में कंपनी का मार्केट कैप रोजाना औसतन 7300 करोड़ रुपए बढ़ा, 15 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंचने वाली देश की इकलौती कंपनी

News Blast

आम आदमी को राहत: आज से 10 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, हवाई ईंधन की कीमत में 3% की कटौती

Admin

टिप्पणी दें