
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा- हम बता सकते हैं कि भारत के कारण वर्ल्ड क्रिकेट पीछे नहीं हटेगा
- पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा- आईपीएल सिर्फ पैसा कमाने का धंधा, यह वर्ल्ड कप से बड़ा नहीं
दैनिक भास्कर
May 23, 2020, 06:39 PM IST
कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। अब अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने कहा कि यदि भारत चाहेगा तो आईपीएल के लिए टी-20 वर्ल्ड कप की जगह ले लेगा।
वहीं, क्रिकेट लेजेंड और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने आईपीएल को पैसा कमाने का धंधा बताया है। उन्होंने कहा कि यह वर्ल्ड कप से बड़ा नहीं है और इसे बढ़ावा भी नहीं देना चाहिए। बॉर्डर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की दादागिरी नहीं चलने देनी चाहिए।
कमिंस ने कहा- वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल खेलना चाहता हूं
आईपीएल 29 मार्च से होना था, जिसे अनिश्चतकाल के लिए टाल दिया गया। जबकि टी-20 वर्ल्ड कप इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल खेलने की उम्मीद जताई थी। कमिंस को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा है।
‘ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों का अच्छे से ख्याल रख रहा’
कमिंस को जवाब देते हुए चैपल ने कहा, ‘‘यह बयान उस इंसान ने दिया है जो कभी बोर्ड का फैन नहीं रहा, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया शीर्ष खिलाड़ियों का इस समय अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि यहां दायित्व की बात आ जाएगी। यह एक मौका भी है जहां हम बता सकते हैं कि विश्व क्रिकेट भारत के कारण पीछे हटने नहीं हटने वाला है।’’
‘वर्ल्ड कप की संभावना बेहद कम’
आईपीएल के लिए विंडो के सवाल पर चैपल ने कहा, ‘‘पहली चीज आप यह जानते हो कि बीसीसीआई जीतेगी। अगर वे अक्टूबर में खेलना चाहते हैं तो खेल लेंगे। इस समय मुझे लगता है कि टी-20 विश्व कप होने की संभावना काफी कम है, क्योंकि टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलेंगी। इतनी बड़ी व्यवस्था करना मुश्किल होगा। अगर बीसीसीआई आईपीएल के लिए जगह चाहती है तो उसे शायद मिल जाएगी।’’
आईपीएल से ज्यादा वर्ल्ड कप को तरजीह मिले: बॉर्डर
वहीं, बॉर्डर ने एबीसी के ग्रैंडस्टैंड कैफे रेडियो प्रोग्राम पर कहा, ‘‘मैं इससे खुश नहीं हूं। स्थानीय टूर्नामेंट की तुलना में वर्ल्ड कप को तरजीह दी जानी चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि अगर टी-20 विश्व कप होता है तो आईपीएल नहीं होगा। मैं इस फैसले (टी-20 वर्ल्ड कप को आईपीएल से बदलने) पर सवाल उठाऊंगा। यह सिर्फ पैसे खींचने वाली चीज है, नहीं है क्या? वर्ल्ड कप को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।’’
‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की न चलने दें’
उन्होंने कहा, ‘‘आप दरवाज बंद कर दीजिए। आप जानते हैं कि भारत खेल को चला रहा है। अगर ऐसा होता है तो घरेलू बोर्ड को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने से रोक देना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को अपनी चलाने देनी चाहिए। यह गलत रास्ता होगा।’’