September 10, 2024 : 1:27 PM
Breaking News
खेल

डिविलियर्स ने कोहली की तुलना फेडरर से की, स्मिथ को नडाल जैसा बताया; कहा- सचिन से ज्यादा बेहतर हैं विराट

  • विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीकी एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 9 साल से साथ खेल रहे
  • डिविलियर्स ने कहा- मेरा खुद का व्यक्तिगत मानना है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली सबसे शानदार

दैनिक भास्कर

May 12, 2020, 11:36 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना टेनिस स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से की। डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल की तरह बताया। इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग के दौरान डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं, जबकि स्मिथ मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं।

डिविलियर्स और कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 9 साल से साथ खेल रहे हैं। कोहली आरसीबी के कप्तान भी हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ नंबर-1 और कोहली दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, फेडरर ने टेनिस में सबसे ज्यादा 20 और नडाल ने 19 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।

‘स्मिथ का खेल नेचुरल नहीं लगता’
डिविलिर्स ने 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली काफी ज्यादा नेचुरल बॉल स्ट्राइकर हैं। वे फेडरर की तरह हैं। स्मिथ की बात करें तो वे बिल्कुल नडाल के जैसे हैं। स्मिथ मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं। वे रन बनाने का तरीका निकाल ही लेते हैं। उनका खेल नेचुरल नहीं लगता, लेकिन वे रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखते हैं। वहीं, कोहली ने दुनियाभर में रन बनाए हैं।’’

‘कोहली के आगे कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं’
द.अफ्रीकी क्रिकेटर डिविलियर्स ने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर हम दोनों के लिए आदर्श हैं। जो उपलब्धियां उन्होंने हासिल की हैं, वे हमारे और हर एक युवा के लिए उदाहरण हैं। कोहली ने खुद भी सचिन को महान और क्रिकेट में नए मानक निर्धारित करने वाला बताया है। हालांकि, मेरा खुद का व्यक्तिगत मानना है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली सबसे शानदार होते हैं। तेंदुलकर हर एक परिस्थित में बेहतरीन थे, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने की बात हो तो, ऐसी स्थिति में कोहली शीर्ष पर रहते हैं। जब विराट बल्लेबाजी करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं रह सकता।’’

‘हम छोटे कोहली के आने का इंतजार कर रहे’
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘हमारे बीच जब भी बातचीत होती है, तो वह बहुत गहराई तक जाती है। उसकी पत्नी अनुष्का से भी बात होती है, जो एक अच्छी बात है। हम परिवार और बच्चों के बारे में बात करते हैं। हम पहले छोटे से कोहली के आने का इंतजार कर रहे हैं। हमारे बीच क्रिकेट को लेकर बात शुरू होती है, लेकिन 90 प्रतिशत अन्य चीजों को लेकर ही बातें होती हैं। आईपीएल के दौरान ही नहीं, उसके बाद भी हमारे बीच बात होती है।’’ इस साल 29 मार्च से होने वाला आईपीएल कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

Related posts

बार्सिलोना के बाद यूक्रेन के एक क्लब में 25 फुटबॉलर और स्टाफ कोरोना से संक्रमित, पूरी टीम 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन

News Blast

कोहली ने IPL में करियर स्ट्राइक रेट से धीमा खेल दिखाया, राहुल की भी यही परेशानी

News Blast

सेलिब्रेशन: 6 महीने की हुई विरुष्का की बेटी वामिका, पार्क में पिकनिक पर जाकर सेलिब्रेट किया स्पेशल-डे; अनुष्का ने शेयर की फोटोज

Admin

टिप्पणी दें