May 13, 2024 : 12:52 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना जांच के लिए नहीं परेशान होना पड़ेगा, फिर शुरू हो रही है कोविड लैब, ईएसआईसी ने लैब शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू की

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 04:14 AM IST

फरीदाबाद. कोरोना का टेस्ट कराने के लिए परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें टेस्ट कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एनआईटी स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक बार फिर कोविड लैब शुरू हो रही है। इसके बाद लोग अपने टेस्ट यहां करा सकते हैं। कॉलेज प्रबंधन ने लैब शुरू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। नए स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

कोरोना पॉजिटिव के इलाज के लिए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। यहां सैंपल की जांच के साथ मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है। कोविड ड्यूटी में तैनात मेडिकल कॉलेज का 80% स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गया है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के सामने मरीजों के इलाज की सबसे बडी समस्या आ गई है। इससे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पिछले दिनों कोविड लैब को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब के दोबारा शुरू होने तक सैंपल नूंह मेडिकल कॉलेज और टीएचएसटीआई जांच के लिए भेजे जा रहे थे। हालांकि बीके अस्पताल में भी कोविड जांच की सुविधा है मगर वहां करीब 200 सैंपल ही लिए जा रहे हैं। इन्हें जांच के लिए रोहतक व गुरुग्राम भेजा रहा है। इन दोनों जिलों की लैब पर पहले से ही जांच का काफी लोड है। इस कारण जांच रिपोर्ट आने में मरीजों को 4-4 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। 

प्रथम चरण में रोज 250 सैंपलों की जांच की जाएगी
कॉलेज में कोविड लैब को दोबारा खोला जा सकता है। दो से तीन दिन में लैब को शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नए सिरे से जांच में पहले से प्रशिक्षित स्टाफ को और अधिक सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा। प्रथम चरण में रोज 250 सैंपलों की जांच की जाएगी। इसके बाद संख्या को बढ़ाया जाएगा।  – डॉ. अनिल पांडे, रजिस्ट्रार, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल

Related posts

यूजर्स को नहीं दिखा ऑनलाइन और लास्ट सीन, प्राइवेसी सेटिंग करने में भी दिक्कतें आईं

News Blast

फर्जी वेबसाइट बना सस्ते दाम पर मोबाइल देने का झांसा देकर ढाई हजार लोगों को ठगा

News Blast

चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद कर्नल संतोष बाबू बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे, 18 महीने से लद्दाख में तैनात थे

News Blast

टिप्पणी दें