May 19, 2024 : 4:24 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 10 हजार के करीब, कुल 440 की मौत हुई; कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पॉजिटिव मिले, बोले- मैंने खुद को क्वारैंटाइन किया

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 10 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में 24 घंटे के अंदर 253 नए केस आए हैं। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 10,494 हो गई है। वहीं, 9 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे राज्य में मौतों की संख्या 440 पहुंच गई है। भोपाल में शनिवार को51 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमेंभोपाल मेंविधायक और कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी की रिपोर्ट भीपॉजिटिव आने की पुष्टि हुई। चौधरीनेकहा कि उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर खुद कोक्वारैंटाइन कर लिया है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना से 7201 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2802 हो गई है। राज्य में 24 घंटे के 159 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं। इन सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे गई है। बाकी के बचे हुए मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।

विदिशा में पुलिस ने बाइपास चेकिंग प्वाइंट में बैरिकेडिंग लगा रखी है, जिससे वहां पर दिनभर में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है।

विधायकों को वोट डालने के पहले देना होगा शपथ पत्र
मध्यप्रदेश में आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा निर्वाचन के लिए विधायकों को 'नो-कोविड कॉन्टेक्ट डिक्लेरेशन' देना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोनावायरस संक्रमितों के कॉन्टेक्ट आने वालों को अलग से मतदान की व्यवस्था की जाएगी। वोट डालने के लिए सभी को पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल गन से होकर जाना होगा। इस दौरान कोविड-19 से बचाव की सभी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। इसमें किसी तरह की ढील नहीं होगी।

भोपाल में लिंक रोड नंबर 2 पर स्थित जय भीम नगर से कोरोना संदिग्धों को बस क्वारैंटाइन सेंटर ले जाया गया।

भोपाल: आजआईसर भौंरी क्वारैंटाइन सेंटर में 11 संक्रमित मिले
भोपाल में51 नए केस में कांग्रेस विधायक चौधरी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग उनकी हिस्ट्री ट्रेस कर रहा है। जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी। संक्रमितों में 4 और 8 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, आईसर क्वारैंटाइन सेंटर भौंरी में फिर से 11 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले भी वहां पर 9 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। एम्स में भी एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 2144 हो गई है, इनमें से 69 की मौत हो गई।

रायसेन में बाहर से लौटे मजदूरों के एक परिवार को होम क्वारैंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उनके घर के बाहर सूचना चस्पा कर दी है।

इंदौर: कोरोना के मामले 4000 पार, 166 की मौत
इंदौर में कोरोना वायरस 'कोविड 19' के 57 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4029 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 166 तक जा पहुंच गई है। यहां पर 2701 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एमपी शर्मा द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 2131 सैंपल में 57 संक्रमित पाए गए हैं। 1762 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

नीमच: कोरोना के अब तक 373 मरीज
जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले मिले।कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 373 हो गईहै। शुक्रवार को 226 सैंपल की रिपोर्ट में से 12 पॉजीटिव मिले। इनमें से 10 नीमच जिले के जावद में और दो व्यक्ति तारापुर गांव के हैं। इन्हें मिलाकर नीमच जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 373 हो गई है। इनमें से जावद के 261 और 35 व्यक्ति उम्मेदपुरा और तारापुर के हैं। जिले में कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

10494 संक्रमित : इंदौर 3972, भोपाल 2134, उज्जैन 769, बुरहानपुर 381, नीमच 358, जबलपुर 298, खंडवा 276, सागर 243, ग्वालियर 249, खरगौन 212, देवास 152, घार 132, मुरैना 140, मंदसौर 95, भिंड 104, रायसेन 82, बड़वानी 59, रतलाम 61, श्योपुर 57, शाजापुर 43, होशंगाबाद 37, विदिशा 37, छतरपुर 42, रीवा 39, बैतूल 37, डिंडोरी 29, दमोह 26, अनूपपुर 24, सतना 22, पन्ना 21, राजगढ़ 28, नरसिंहपुर 17, सीधी 17, छिंदवाड़ा 18, शिवपुरी 21, आगरमालवा 15, टीकमगढ़ 15, अशोकनगर 16, झाबुआ 13, शहडोल 14, सिंगरौली 12, दतिया 11, सीहोर 11, उमरिया 10, बालाघाट 7, गुना 10, मंडला 5, अलीराजपुर 3, हरदा 10, कटनी 3 और सिवनी में एक मरीज।

  • 440 की मौत: इंदौर 164, भोपाल 69, उज्जैन 66, बुरहानपुर 21, खंडवा 17, जबलपुर 10, नीमच 5, सागर 12, खरगौन 13, धार 5, ग्वालियर 2, देवास 9, मंदसौर 9, मुरैना 1, रायसेन 3, बडवानी 1, होशंगाबाद 3, रतलाम 4, सतना 2, आगरमालवा 1, झाबुआ 1, अशोकनगर 1, छिंदवाड़ा 1, शाजापुर 1, टीकमगढ़ 1, दतिया 1, राजगढ 4, सीहोर 2, श्योपुर 2, उमरिया 1, मंडला में 1 मरीज की मौत। (ये आंकड़े राज्य स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हैं।)

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

भोपाल में लिंक रोड नंबर 2 और जय भीम नगर इलाके में रहने वाले लोगों को घर-घर जाकर टीटी नगर सीएसपी और तहसीलदार ने कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी। आइसोलेट किए गए लोगों को दवा खिलाई। दवा कब-कब खानी है, ये भी बताया। फोटो-अनिल दीक्षित

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इलाज में जुटे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की सैलरी देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को निर्देश दे; देश में अब तक 3.54 लाख केस

News Blast

डिप्टी मैनेजर की कार पीछा कर टक्कर मारी, मारपीट कर बंदूक के बल लूटा

News Blast

ऑल इंडिया पैरेंट एसोसिएशन ने क्राउड फंडिंग कर फीस भरी, दिल्ली सरकार के रवैये से परेशान होकर लिया फैसला

News Blast

टिप्पणी दें